
1.केएल राहुल
साल 2013 में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए आईपीएल में शुरुआत करने वाले केएल राहुल कैरियर के स्टार्टिंग में विकेटकीपर के रूप में इस फ्रेंचाइजी से जुड़े थे। रॉयल चैलेंज बेंगलुरु ने साल 2018 के नीलामी में उन्हें रिलीज करना बेहतर समझा। इसके बाद राहुल को किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी टीम में शामिल किया। फिर क्या राहुल के बल्ले ने आग उगलना शुरू कर दिया। इसके बाद साल दर साल राहुल अपने प्रदर्शन से हर किसी के चहेता बनते गए और उस साल के बाद हर सीजन टॉप-3 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वालों की सूची में अपनी जगह बनाते गए। इस दौरान उन्होंने 659, 593, 670 और 639 रन बनाए।
2.मार्कस स्टोइनिस -
ऑस्ट्रेलिया का यह ऑल-राउंडर साल 2019 में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु का हिस्सा बने थे। तब इस फ्रेंचाइजी के लिए खेले 10 मुकाबले में उन्होंने 211 रन बनाए थे। इसके अगले साल वालों चैलेंजर बेंगलुरु ने स्टोइनिस के इस साधारण प्रदर्शन को देखते हुए रिलीज करने का फैसला किया। अगले साल जब यह ऑलराउंडर दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हुआ उस दौरान खेले गए 17 मुकाबलों में 352 रन बनाने के साथ 13 विकेट भी चटका डाले। उन्होंने इस फ्रेंचाइजी के लिए मिडिल-आर्डर से लेकर सलामी बल्लेबाजी तक हर जगह अपने शानदार परफॉर्मेंस से बेहतरीन छाप छोड़ी।
3.शेन वाटसन -
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज शेन वॉटसन क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। साल 2016-17 में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के तरफ से शेन वॉटसन का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था जिसके बाद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें रिलीज करने का डिसीजन लिया था। 2018 की नीलामी में चेन्नई ने उन्हें खरीदा फिर वाटसन ने इस सीजन हुए 15 मुकाबलों में 555 ठोक डाले और चेन्नई सुपर किंग्स को एक और खिताब दिला दिया।
Updated on:
23 Dec 2021 05:19 pm
Published on:
23 Dec 2021 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allखेल
ट्रेंडिंग
