27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेशनल बॉक्सिंग प्लेयर से रेप का आरोपी कोच गिरफ्तार, हर साल बंधवाता था राखी

नेशनल किक बॉक्सिंग प्‍लेयर को धमकाकर बार-बार रेप करने के आरोप में कोच को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि पीडि़ता नाबालिग है, जो कि हर साल आरोपी कोच को राखी बांधती थी। पीडि़ता के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में 27 अगस्त को एफआईआर दर्ज की गई थी।

2 min read
Google source verification
national-boxing-player-rape-case-accused-coach-arrested-by-jharkhand-police.jpg

नेशनल बॉक्सिंग प्लेयर से रेप का आरोपी कोच गिरफ्तार, हर साल रक्षाबंधन पर बंधवाता था राखी।

किक बॉक्सिंग की नेशनल प्‍लेयर को धमकाकर बार-बार रेप करने के आरोप में कोच को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि पीडि़ता नाबालिग है। कभी इंटरनेशनल ट्रेनिंग कैंप में गेम से बाहर करने की धमकी देकर तो कभी नेशनल चैंपियनशिप के नाम पर उससे कई बार दुष्‍कर्म किया गया। बताया जा रहा है कि कोच झारखंड राज्य किक बॉक्सिंग एसोसिएशन का सेक्रेटरी भी है। नाबालिग खिलाड़ी के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में 27 अगस्त को एफआईआर दर्ज कराई गई थी। अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।


बता दें कि धनबाद की रहने वाली 17 वर्षीय नेशनल किक बॉक्सिंग प्‍लेयर नेशनल लेवल की कई प्रतियोगिताओं में झारखंड का प्रतिनिधित्‍व करती है और उसने कई मेडल भी अपने नाम किए हैं। पीड़िता के पिता पुलिस से शिकायत में बताया कि पिछले साल सितंबर में दार्जिलिंग में बेटी इंटरनेशनल ट्रेनिंग कैंप के लिए गई थी। टीम का कोच विपुल कुमार मिश्रा भी साथ गया था। उसी कैंप में कोच ने गेम से बाहर करने की धमकी देते हुए कई बार रेप किया।

फोटो और वीडियो वायरल करने की भी धमकी

आरोपी ने यह भी धमकी दी कि अगर वह संबंध बनाने से मना करेगी तो उसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। इस वजह से उसने ये बात किसी को नहीं बताई। 22 अगस्त को जब वह रांची के खेलगांव में नेशनल चैंपियनशिप में हिस्‍सा लेने पहुंची तो वहां भी विपुल ने संबंध बनाने का दबाव डाला। इस पर पीडि़ता ने साफ इनकार कर दिया और खेलगांव थाने में एफआईआर दर्ज कराई।

पीडि़ता से राखी बंधवाता था आरोपी

पुलिस से की गई शिकायत में यह भी कहा गया है कि कोच विपुल कुमार मिश्रा घर पर ट्रेनिंग देने आता था, जो कि धनबाद के चिरकुंडा का रहने वाला है। पीडि़ता ने बताया कि वह कोच विपुल उसे बहन मानता था और वह भी हर साल उसे राखी बांधती थी।

यह भी पढ़ें : इस स्टार खिलाड़ी के प्राइवेट पार्ट पर आते ही स्कैनर बार-बार बजा रहा था बीप, फिर...