25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवजोत सिंह सिद्धू का पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह पर हमला, कहा- ‘आज मोदी के तलवे चाट रहे कैप्टन’

नवजोत सिंह सिद्धू का कहना है कि कांग्रेस में रहते अमरिंदर सिंह ने उनकी राजनीति खत्म करने की कोशिश की, लेकिन आज वो खुद ही खत्म हो गए हैं। स्थिति यह है कि आज वो नरेंद्र मोदी के तलबे चाट रहे हैं। आज कैप्टन की अपनी कोई हैसियत नहीं है, वो आज पीएम मोदी के इशारों पर नाचने को मजबूर हैं।

2 min read
Google source verification
Sidhu attacks Captain for allying with BJP

Sidhu attacks Captain for allying with BJP

नई दिल्ली। पंजाब विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। आज एक कार्यक्रम के दौरान पंजाब कांग्रेस प्रधान सिद्धू ने कैप्टन पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में रहते अमरिंदर सिंह ने उनकी राजनीति खत्म करने की कोशिश की, लेकिन आज वो खुद ही खत्म हो गए हैं। स्थिति यह है कि आज वो नरेंद्र मोदी के तलबे चाट रहे हैं। आज कैप्टन की अपनी कोई हैसियत नहीं है, वो आज पीएम मोदी के इशारों पर नाचने को मजबूर हैं। नवजोत सिंह सिद्धू ने यह बयान कपूरथला में आयोजित एक जनसभा में दिया है।

भाजपा की कठपुतली बने कैप्टन
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कैप्टन पर हमला करते हुए कहा कि वो कहते थे कि सिद्धू के लिए दरवाजे बंद कर दिए गए हैं, लेकिन आज हालात कुछ और ही हैं। आज कैप्टन खुद घर पर बैठे हैं और नरेंद्र मोदी के तलवे चाट रहे हैं। कैप्टन को आज बिना जमीर के व्यक्ति के जैसे काम करना पड़ रह है। पूर्व सीएम आज भाजपा की कठपुतली बन गए हैं।

जनता के लिए उठाता रहूंगा आवाज
सिद्धू ने आगे कहा कि मुझे निपटाने वाले राज्य के दो मुख्यमंत्री ने मेरा राजनीतिक करियर खराब करने की कोशिश की है, लेकिन आज दोनों ही खुद सत्ता से बाहर हो गए हैं। पंजाब कांग्रेस प्रधान ने कहा कि राज्य में अभी भी कई लोग मेरे खिलाफ साजिश कर रहे हैं, लेकिन मैं जनता के लिए अपनी आवाज उठाता रहूंगा।

यह भी पढ़ें: स्वर्ण मंदिर में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी का प्रयास, भीड़ ने पीट-पीटकर कर दी हत्या

स्वर्ण मंदिर में बेअदबी पर बोले सिद्धू
इस दौरान सिद्धू ने हाल ही में स्वर्ण मंदिर में हुए बेअदबी के प्रयास पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाले को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। इस तरह की बेअदबी को कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता है, वो चाहे कुरान शरीफ की हो, भागवद गीता की हो या फिर श्री गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी हो। ऐसे लोगों को भीड़ में फांसी पर लटका देना चाहिए।

यह भी पढ़ें: पंजाब विधानसभा चुनाव: 80 सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार, कैप्टन संग सीट शेयरिंग पर कैसे बनेगी बात

गौरतलब है कि शनिवार को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में एक शख्स ने गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने का प्रयास किया। इस पर वहां मौजूद लोगों ने बेअदबी करने की कोशिश करने वाले शख्स को पीट-पीट कर हत्या कर दी है। बताया गया कि वहां के सेवक शख्स को पकड़कर पुलिस को सौंपने जा रहे थे, लेकिन तभी उसपर गुस्साई भीड़ ने हमला कर दिया। वहीं पीट-पीटकर दरबार साहिब परिसर में ही उसकी हत्या कर दी।