डुनेडिन। ओपनर टॉम लाथम (नाबाद 109) के बेहतरीन नाबाद शतक और केन विलियमसन (71) के साथ दूसरे विकेट के लिये 141 रन की शतकीय साझेदारी के बाद न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट की अपनी दूसरी पारी चौथे दिन शनिवार को तीन विकेट पर 267 रन बनाकर घोषित कर दी और मेहमान टीम के सामने जीत के लिये 405 रन का भारी भरकम लक्ष्य रख दिया।