6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tokyo Olympics 2020 : मां ने छिपाकर रखी थी बहन के निधन की खबर, ओलंपिक खिलाड़ी धनलक्ष्मी पहुंचीं घर तो सुनकर फूट-फूटकर रो पड़ीं

Tokyo Olympics 2020 : भारतीय स्प्रिंटर धनलक्ष्मी जब ओलंपिक से घर पहुंचीं तो उनके घर में मातम छाया हुआ था। वह अपनी बहन के निधन की खबर सुनकर फूट-फूटकर रोने लगीं।

2 min read
Google source verification
sprinter_dhanalakshmi.jpg

नई दिल्ली। भारतीय एथलीट एस धनलक्ष्मी (S Dhanalakshmi) के लिए Tokyo Olympics 2020 का सफर अच्छा नहीं रहा है। वहीं धनलक्ष्मी इस बात से भी बेखर थी कि उनके घर में भी एक बड़ा हादसा हो गया और मातम छाया हुआ था। दरअसल, उनकी मां ने उनसे उनकी बहन के निधन की खबर की बात छिपाकर रखी थी। लेकिन वह घर पहुंचीं तो उन्हें उनकी बहन के निधन की खबर पता चली। धनलक्ष्मी यह खबर सुनकर पूरी तरह टूट गईं घुटनों के बल बैठकर फूट—फूटकर रोने लगीं। दरअसल, धनलक्ष्मी शनिवार को अपने घर पहुंची थीं। जैसे उन्होंने अपनी बहन के निधन की खबर सुनी तो उन्हें संभालना मुश्किल हो गया। बता दें कि धनलक्ष्मी 4x400 मीटर मिश्रित रिले टीम के लिए रिजर्व थीं, जिसमें सुभा एक हिस्सा थीं।

यह भी पढ़ें—Tokyo Olympics 2020: टेस्ट मैच के बीच टीम इंडिया ने मनाया नीरज चोपड़ा के ओलंपिक गोल्‍ड का जश्‍न

धनलक्ष्मी ने तोड़ा पी.टी. उषा का रिकॉर्ड
धनलक्ष्मी ने राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनआईएस) पटियाला में 200 मीटर में पी.टी. उषा का रिकॉर्ड तोड़ा था और 100 मीटर में दुती चंद के खिलाफ गोल्ड जीता था। 100 मीटर रेस उन्होंने 11.39 सेकंड में पूरी की थी और 200 मीटर उसने 23.26 सेंकड में पूरा कर एक नया रिकॉर्ड बनाया था। गौरतलब है कि 23 साल पहले पी.टी. उषा ने 200 मीटर रेस 23.30 सेकंड में पूरी की थी।

यह खबर भी पढ़ें:—Tokyo Olympics 2020: आज भारत लौटेंगे ओलंपिक मेडलिस्ट, नई दिल्ली में होगा सम्मान, नीरज चोपड़ा के घर जश्न का माहौल

फूट-फूटकर रो पड़ीं धनलक्ष्मी
अपनी टीम के साथी शुभा वेंकटरमन के साथ धनलक्ष्मी तिरुचिरापल्ली पहुंचीं। वह मीडिया से अपने टोक्यो ओलंपिक के अनुभव के बारे में बात कर रही थी कि अचानक जोर-जोर से रोने लगीं। दरअसल, जब धनलक्ष्मी घर पहुचीं तब उन्हें अपनी बहन के बारे में सूचित किया गया। बहन ने उनके कॅरियर में बड़ी सहायता की थीं। धनलक्ष्मी घुटनों के बल बैठ गईं और चेहरा हाथों से ढककर रोने लगीं। गौरतलब है कि स्प्रिंटर धनलक्ष्मी ने पिता शेखर को भी जल्दी ही खो दिया था।