scriptOlympic Games 2024: विनेश फोगाट को नहीं मिलेगा कोई पदक, सीएएस ने खारिज कर दी याचिका | olympic games 2024 vinesh phogat will ramain medal less in paris olympics cas dismissed plea | Patrika News
खेल

Olympic Games 2024: विनेश फोगाट को नहीं मिलेगा कोई पदक, सीएएस ने खारिज कर दी याचिका

Vinesh Phogat की पेरिस ओलंपिक के मेडल हासिल करने की उम्मीदें टूट गई हैं। CAS ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया।

नई दिल्लीAug 15, 2024 / 12:26 pm

Vivek Kumar Singh

CAS on Vinesh Phogat
Vinesh Phogat Medal Update: कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स ने भारतीय पहलवान विनेश फोगाट की अपील को खारिज कर दिया है। इससे पहले लगातार ये खबर आ रही थी की CAS ने फैसला 16 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया है। विनेश ने पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किग्रा वर्ग के फाइनल से अयोग्यता के खिलाफ अपील दायर की थी। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने एक बयान में जानकारी दी है कि अब यह फैसला 16 अगस्त को भारतीय समयानुसार शाम 9 बजकर 30 मिनट पर दिया जाएगा। हालांकि 14 अगस्त की रात को ही CAS ने विनेश की याचिका खारिज कर, भारतीय पहलवान की सारी उम्मीदें तोड़ दी हैं।
आपको बता दें कि विनेश ने 50 किग्रा स्वर्ण पदक मुकाबले से अयोग्य घोषित किए जाने के फैसले को चुनौती दी थी और पेरिस ओलंपिक में साझा रजत पदक दिए जाने की मांग के साथ सीएएस के दरवाजे को खटखटाया था। विनेश ने इसके विरुद्ध अपील दायर की और उन्हें संयुक्त सिल्वर मेडल दिए जाने की मांग की गई थी। विनेश ने रिंग के बाहर सिल्वर मेडल के लिए 8 दिन तक कानूनी लड़ाई लड़ी, लेकिन उन्हें यहां हार झेलनी पड़ी। विनेश अभी पेरिस में ही हैं। हालांकि उन्होंने ओलंपिक विलेज छोड़ दिया है। अब वो होटल में ठहरी हुई हैं। विनेश 17 अगस्त को भारत लौटेंगी।
कोर्ट ऑफ़ आर्बिट्रेशन फ़ॉर स्पोर्ट्स (सीएएस) ने भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ की गई अपील खारिज कर दी है। विनेश का ये मामला न्यायसंगत और उचित मानकों की आवश्यकता की सख्त याद दिलाता है। हालांकि, भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग और अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के खिलाफ फोगाट के आवेदन को खारिज करने के सीएएस के फैसले पर अपना आश्चर्य जताया और निराशा व्यक्त की।
उन्होंने अपने बयान में कहा, “आईओए का दृढ़ विश्वास है कि दो दिनों में से दूसरे दिन इस तरह के भार उल्लंघन के लिए एक एथलीट को पूरी तरह से अयोग्य घोषित करना गहन जांच का विषय है। हमारे कानूनी प्रतिनिधियों ने एकमात्र मध्यस्थ के समक्ष इस बात को उचित रूप से रखा है।” आईओए की ओर से कहा गया कि 100 ग्राम के मामूली अंतर और उसके परिणाम का न केवल विनेश के करियर पर गहरा प्रभाव पड़ा है, बल्कि ये इन नियमों और उनकी व्याख्या को लेकर भी गंभीर सवाल उठाता है।

Hindi News/ Sports / Olympic Games 2024: विनेश फोगाट को नहीं मिलेगा कोई पदक, सीएएस ने खारिज कर दी याचिका

ट्रेंडिंग वीडियो