13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PKL 2025: टाईब्रेकर में जयपुर पिंक पैंथर्स ने यू मुंबा को हराया, जीत की पटरी पर लौटे

मुंबा एक समय 10 अंक से पीछे चल रहे थे और फिर उसने वापसी करते हुए न सिर्फ स्कोर बराबर किया बल्कि 10 अंक की लीड बना ली लेकिन फिर जयपुर ने शानदार वापसी करते हुए मैच को टाई करा लिया। मुंबा के लिए संदीप ने 14 अंक के साथ अपना श्रेष्ठ खेल दिखाया जबकि जयपुर के लिए नितिन धनखड़ (14) ने सुपर-10 लगाया।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Sep 24, 2025

जयपुर पिंक पैंथर्स और यू मुंबा के बीच रोमांचक मुक़ाबला खेला गया (PKL 2025)

Jaipur Pink Panthers vs U Mumba, PKL 2025: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के 48वें मुकाबले में मंगलवार को सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में जयपुर पिंक पैंथर्स और यू मुंबा के बीच एक रोमांचक और यादगार मैच देखने को मिला। निर्धारित समय तक दोनों टीमें 38-38 के स्कोर पर बराबर थीं, जिसके बाद मैच टाईब्रेकर में गया। मेजबान जयपुर पिंक पैंथर्स ने टाईब्रेकर में शानदार प्रदर्शन करते हुए 6-4 से जीत हासिल की।

यह मैच दोनों टीमों की जबरदस्त वापसी के लिए जाना जाएगा। एक समय यू मुंबा 10 अंकों से पीछे चल रही थी, लेकिन उन्होंने शानदार खेल दिखाते हुए न केवल स्कोर बराबर किया, बल्कि 10 अंकों की बढ़त भी हासिल कर ली। हालांकि, जयपुर पिंक पैंथर्स ने हार नहीं मानी और अंतिम क्षणों में जोरदार वापसी करते हुए स्कोर को 38-38 पर लाकर मैच को टाई करा लिया। टाईब्रेकर में जयपुर ने अपनी रणनीति और दबाव में बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत अपने नाम की।

यू मुंबा के लिए संदीप ने 14 अंकों के साथ शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम को मुकाबले में बनाए रखा। दूसरी ओर, जयपुर के नितिन धनखड़ ने भी 14 अंक हासिल कर सुपर-10 पूरा किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। दोनों खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली, जिसने दर्शकों का उत्साह दोगुना कर दिया।

यह जीत जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए न केवल अंकों के लिहाज से महत्वपूर्ण रही, बल्कि यह उनके आत्मविश्वास और वापसी की क्षमता को भी दर्शाता है। दूसरी ओर, यू मुंबा के लिए यह हार निराशाजनक रही, लेकिन उनके जुझारूपन और खेल भावना की सराहना हो रही है।