
प्रधानमंत्री मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने इन खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और टोक्यो ओलंपिक के लिए शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से उनके शुरुआती कॅरियर पर भी बात की। भारत के भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा से बात करते हुए उन्हें बिना किसी दबाव के ओलंपिक में जाने और अपना 100 फीसदी देने की सलाह दी। वहीं तीरंदाज दीपिका कुमारी से बचपन में आम तोड़कर खाने वाली आदत को लेकर बात की। दीपिका ने पीएम मोदी को बताया कि वह आम खुद से तोड़ती थी, जिसकी वजह से उनका निशाना और भी सही होता गया और इसका उन्हें फायदा मिला।
विनेश फोगाट से भी बात की
पीएम मोदी ने महिला पहलवान विनेश फोगाट से भी बात की। पीएम मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि उम्मीद है उन पर भी फिल्म बने। इसके साथ ही पीएम मोदी ने विनेश फोगाट के परिवार से पूछा कि फोगाट परिवार कौन सी चक्की का आटा खाते हैं। इस पर विनेश फोगाट के पिता ने कहा कि वो अपने देश के चक्की का आटा खाते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि विनेश देश के लिए गोल्ड मेडल लाएंगी।
दुती चंद को भी दी शुभकामनाएं
पीएम मोदी ने महिला धावक दुती चंद को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह इस बार ओलंपिक में जरूर अपनी जगह बनाएंगी। उन्होंने कहा कि पूरा भारत दुती चंद के साथ है। टोक्यो ओलंपिक में दुती चंद खेलों के महाकुंभ में महिलाओं की 100 मीटर और 200 मीटर स्पर्धा में भाग लेंगी।
बॉक्सर आशीष चौधरी को दिया सचिन का उदाहरण
पीएम मोदी ने बॉक्सर आशीष चौधरी से बात करते हुए उन्हें सचिन तेंदुलकर का उदाहरण दिया। वर्ष 1999 में विश्व कप के दौरान तेंदुलकर के पिता का निधन हो गया था, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने खेल को चुना। बॉक्सर आशीष चौधरी के पिता का भी कोरोना की वजह से निधन हो गया। पीएम ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि टोक्यो में आशीष अच्छा परफॉर्मेंस करके पिता को श्रद्धांजलि देंगे।
Updated on:
14 Jul 2021 01:49 pm
Published on:
14 Jul 2021 01:46 pm

बड़ी खबरें
View Allखेल
ट्रेंडिंग
