
sachin tendulkar
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुणे में पहले टेस्ट में 333 रन की शर्मनाक हार से आलोचनाओं के घेरे में आए विराट कोहली और खिलाडिय़ों के बचाव में सामने आते हुए क्रिकेट के बादशाह सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि एक हार से सीरीज खत्म नहीं हो जाती और उन्हें पूरा यकीन है कि टीम इंडिया जोरदार वापसी करेगी।
सचिन ने रविवार को यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आईडीबीआई फेडरल लाइफ इन्श्योरेन्स नई दिल्ली मैराथन को रवाना करने के बाद मीडिया से कहा कि एक हार का यह मतलब नहीं है कि सीरीज का फैसला हो गया है। यह हमारे लिए एक मुश्किल टेस्ट था लेकिन यह सबकुछ खेल का ही एक अभिन्न हिस्सा है। पुणे में हार का मतलब यह नहीं है कि हम सीरीज गंवा चुके हैं। सीरीज अभी भी खुली हुई है और भारतीय खिलाड़ी जोरदार वापसी करेंगे।
'भारतीय टीम करेंगी जबरदस्त वापसी'
सचिन ने कहा कि जहां तक मैं भारतीय टीम की संघर्ष क्षमता को जानता हूं, मुझे यकीन है कि वे जबरदस्त वापसी करेंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम भी इस बात को जानती है क्योंकि जब हम उन्हें हराते थे तो हम जानते थे कि वे हम पर जोरदार प्रहार करेंगे। मुझे भरोसा है कि भारतीय टीम पुणे की हार को पीछे छोड़कर बराबरी के लिए अगले टेस्ट में प्रहार करेगी।
टीम के लिए मुश्किल समय
सचिन ने कहा कि यह टीम के लिए निश्चित रूप से मुश्किल समय हैं लेकिन यही वह मौका होता है जब आपकी असली परीक्षा होती है। ऐसे समय में आप कैसे उठते हैं, खुद को कैसे तैयार करते हैं और कैसे वापसी करते हैं यह सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। यही बात खेल को दिलचस्प बनाती है और इसी भावना के लिए खिलाड़ी खेलते हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट चार मार्च से बेंगलुरु में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। क्रिकेट में लगभग तमाम रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले सचिन के यह शब्द विराट सेना के लिए संजीवनी का काम कर सकते हैं। पुणे में भारतीय टीम पहली पारी में 105 और दूसरी पारी में 107 रन पर सिमट गई और उसे 333 रन की हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने 2004 के बाद भारतीय धरती पर अपनी पहली टेस्ट जीत हासिल की और चार टेस्टों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।
Published on:
26 Feb 2017 04:30 pm
बड़ी खबरें
View Allखेल
ट्रेंडिंग
