
sakshi malik wedding
रियो ओलंपिक में भारत के लिए कांस्य पदक जीतकर नाम रोशन करने वाली महिला रेसलर साक्षी मलिक ने अंतरराष्ट्रीय पहलवान सत्यव्रत कादियान से रविवार को शादी कर ली।
रोहतक के नांदल भवन में देर रात तक चले विवाहोत्सव में साक्षी ने सत्यव्रत के साथ सात फेरे लिए और एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए। इन दोनों की शादी में खेल जगत से लेकर राजनीतिक, फिल्मी और अन्य क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं।
रविवार सुबह से ही साक्षी और सत्यव्रत के घर पर शादी के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी थीं, रस्में निभाई जा रही थीं। वहीं दिन में हरियाणा के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ साक्षी के घर पहुंचे।
साक्षी और सत्यव्रत ने पिछले साल अक्टूबर में सगाई की थी और दोनों ने 2017 में शादी करने का फैसला किया था। साक्षी से दो साल छोटे सत्यव्रत 97 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कैटेगरी में रेसलिंग करते हैं और 2010 के यूथ ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं। इसके साथ ही वो 2014 कॉमनवैल्थ गेम्स में सिल्वर जीत चुके हैं।
Published on:
03 Apr 2017 03:53 pm
बड़ी खबरें
View Allखेल
ट्रेंडिंग
