20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सात्विक-चिराग की टॉप-10 में हुई वापसी, करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचीं उन्नति हुडा

BWF Rankings: पुरुष एकल में भारतीय शटलर लक्ष्य सेन दो पायदान के सुधार के साथ BWF रैंकिंग में 17वें नंबर पर हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Satwik-Chirag

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी (Photo Credit - IANS)

BWF Rankings: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी की BWF रैंकिंग के टॉप-10 में वापसी हुई है। अब यह जोड़ी तीन स्थान के सुधार के साथ 9वें नंबर पर काबिज हो गई है। पूर्व नंबर-1 भारतीय पुरुष युगल जोड़ी की रैंकिंग में सुधार चाइना ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने के चलते मिला है, जोकि सीजन का आखिरी 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट था। 2025 सीजन में चौथी बार सात्विक-चिराग की जोड़ी ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, इससे पहले वह मलेशिया ओपन, इंडिया ओपन और सिंगापुर ओपन में अंतिम-4 में पहुंचे थे।

जहां तक पुरुष एकल की बात है तो लक्ष्य सेन दो पायदान के सुधार और 54,442 अंक लेकर BWF रैंकिंग में 17वें नंबर पर हैं। अनुभवी शटलर एचएस प्रणॉय ने भी बढ़त हासिल की और अपनी रैंकिंग में सुधार करते हुए 33वें नंबर पर पहुंच गए।

चाइना ओपन में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु को हराने वाले 17 वर्षीय उन्नति हुडा महिला एकल में करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की और चार स्थान की छलांग लगाकर 31वें स्थान पर पहुंच गईं। युवा हमवतन से हार के बावजूद पीवी सिंधु ने अपना 15वां स्थान बरकरार रखा और महिला एकल में सर्वोच्च रैंकिंग वाली भारतीय बनी हुई हैं।

महिला युगल में, भारत की अग्रणी जोड़ी तृषा जॉली और गायत्री गोपीचंद 11वें नंबर पर कायम हैं, जबकि तनीषा क्रैस्टो और अश्विनी पोनप्पा दो स्थान ऊपर 45वें स्थान पर पहुंच गईं।