29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Swiss Open 2025: भारतीय खिलाड़ी ने दुनिया को किया हैरान, स्विस ओपन में वर्ल्ड नंबर 2 खिलाड़ी को हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह की पक्की

Indian Player Results in Swiss Open: नौवीं वरीयता प्राप्त महिला युगल बैडमिंटन जोड़ी ट्रीसा और गायत्री ने 38 मिनट तक चले राउंड ऑफ 16 मैच में जर्मनी की विश्व में 119वें नंबर की जोड़ी सेलिन और एमिली को 21-12, 21-8 से हराया।

2 min read
Google source verification
Badminton News

S.Sankar Muthusamy Subramanian: क्वालीफायर के जरिय मुख्य दौर में प्रवेश करने वाले भारत के एस शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यन ने शुक्रवार को दुनिया को हैरान कर दिया। उन्होंने दूसरे नंबर के खिलाड़ी डेनमार्क के एंडर्स एंटनसेन को हराकर स्विस ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। दुनिया के 64वें नंबर के खिलाड़ी सुब्रमण्यन ने सेंट जैकबशेल में अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल की, उन्होंने तीन बार के विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता एंटनसेन को एक घंटे छह मिनट में 18-21, 21-12, 21-5 से हराया। सुब्रमण्यन अब अगले दौर में फ्रांस के विश्व नंबर 31 क्रिस्टो पोपोव से खेलेंगे, जिन्होंने पिछले साल जर्मन ओपन और हाइलो ओपन जीता था। पोपोव इस साल जर्मन ओपन के उपविजेता भी रहे।

इससे पहले, राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता महिला युगल जोड़ी ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने जर्मनी की सेलिन हबश और एमिली लेहमैन को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। नौवीं वरीयता प्राप्त महिला युगल बैडमिंटन जोड़ी ट्रीसा और गायत्री ने 38 मिनट तक चले राउंड ऑफ 16 मैच में जर्मनी की विश्व में 119वें नंबर की जोड़ी सेलिन और एमिली को 21-12, 21-8 से हराया। उनका अगला मैच आठवीं वरीयता प्राप्त हांगकांग की जोड़ी येउंग नगा टिंग और येउंग पुई लैम से है, जिसमें उनके पास बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है।

किदांबी श्रीकांत को मिली हार

पुरुष एकल वर्ग में, पूर्व विश्व नंबर 1 किदांबी श्रीकांत वर्तमान विश्व नंबर 6 चीन के ली शिफेंग से 21-15, 21-11 से हार गए, जबकि प्रियांशु राजावत फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव से 21-15, 21-17 से हार गए। इस बीच, प्रतियोगिता में भारत की महिला एकल चुनौती अनुपमा उपाध्याय और ईशारानी बरुआ की हार के साथ समाप्त हो गई। ईशारानी चीन की हान कियान शी से 19-21, 21-18, 18-21 से हार गईं, जबकि अनुपमा को इंडोनेशिया की चौथी वरीयता प्राप्त पुत्री वर्दानी से 21-17, 21-19 से हार का सामना करना पड़ा।

मिश्रित युगल में, सतीश करुणाकरन और आद्या वरियाथ की भारतीय जोड़ी को ताइपे के लियू कुआंग हेंग और झेंग यू चीह ने 14-21, 16-21 से हराया। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु, मालविका बंसोड़ और उभरती हुई स्टार अनमोल खरब बुधवार को पहले दौर में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो चुकी थीं।

ये भी पढ़ें: आईपीएल में अंपायर्स से कैसे हो जाती है गलती? अनिल चौधरी ने बताई इसके पीछे की असली वजह