
IND vs SA Final: भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में मनाया जाने वाला फील्डर ऑफ द मैच समारोह तेजी से सबसे पसंदीदा सेगमेंट में से एक बन गया है और बीसीसीआई की सोशल मीडिया टीम पदक पेश करने के नए तरीके खोजने में काफी रचनात्मक रही है और सबसे खास पुरस्कार देने की जिम्मेदारी इस बार बीसीसीआई सचिव जय शाह को दी गई । यह सम्मान किसी और को नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव को दिया गया, जिन्होंने आखिरी ओवर की फील्डिंग में डेविड मिलर को आउट करने के लिए बाउंड्री पर शानदार कैच लपका।
अंतिम ओवर में उप-कप्तान हार्दिक पांड्या को गेंद दी गयी और उन्हें 16 रन बचाने थे। 30 वर्षीय ऑलराउंडर ने खतरनाक मिलर को यॉर्कर से मारने की कोशिश की, लेकिन फुल टॉस फेंक दिया, जो छक्का होता अगर स्काई की शानदार उपस्थिति नहीं होती। उन्होंने गेंद को पकड़ा और सीमा रेखा पार करते हुए इसे हवा में फेंक दिया और दूसरे प्रयास में कैच ले लिया। पदक लेने पर स्काई ने कहा, ''मुझे यह मौका देने और जय (शाह) सर से यह पदक हासिल करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिलीप सर। सबने बहुत अच्छा किया। "
इसके बाद भारतीय टीम के स्पिनर रवि बिश्नोई ने सूर्या कुमार यादव के लिए ऐसी बात कह दी, जिससे इस स्टार खिलाड़ी का ओहदा और ऊंचा कर दिया। रवि बिश्नोई ने लिखा, मेरे पापा मुझे कपिल देव के कैच के बारे में बताते थे,, मैं अपने बच्चों को सूर्या के कैच के बारे में बताऊंगा।" जिसके रिप्लाई में सूर्यकुमार यादव ने लिखा, "बहुत बड़ी बात बोल दी।"
Published on:
30 Jun 2024 05:18 pm
बड़ी खबरें
View Allखेल
ट्रेंडिंग
