
The decision taken by the umpire
ऑस्ट्रेलिया में खेले गए एक क्रिकेट मैच के दौरान एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला। जहां बेल्स गिरे बिना ही खिलाड़ी को आउट घोषित किया। दरअसल, इस क्रिकेट मैच में जब गेंदबाज ने बल्लेबाज को बोल्ड किया, तो इस दृश्य को देखकर अंपायर भी हैरान हो गये।
इस दृश्य को देखकर अंपायर हुए हैरान...
कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं, जो पहली बार घटित होती है। ऐसा ही वाकया इस मैच में हुआ, जैसे ही गेंदबाज ने बल्लेबाज को बॉल फेंकी तो गेंदबाज की फेकी गई गेंद मिडिल स्टंप पर जा लगी। इस दृश्य को देखकर अंपायर भी हैरान हो गए की फेकी गई गेंद से मिडिल स्टंप तो उखड कर दूर जा गिरा लेकिन बाकि दोनों स्टंप के सहारे गिल्ली टिकी रही।
अंपायर ने लिया ये निर्णय...
बल्लेबाज तभी आउट माना जाता है, जब गिल्ली नीचे गिरें। गिल्ली गिरे बिना ही खिलाड़ी को अब अंपायर आउट कैसे दें, आखिर वह अपना निर्णय क्या सुनाए। हालांकि काफी सोच-विचार कर अंपायर ने बल्लेबाज को आउट करार दिया।
क्रिकेट के नियमों के अनुसार...
मैरीलिबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) द्वारा स्थापित नियमों का एक समूह है जो निष्पक्षता और एकरूपता सुनिश्चित करने के लिए दुनिया भर के क्रिकेट के नियमों की व्याख्या करता है। एमसीसी के क्रिकेट लॉ 28 के अनुसार गिल्ली का स्टंप्स पर से पूरी तरह गिरना आउट माना जाता है। क्रिकेट के नियमों के मुताबिक अगर गेंद स्टंप्स पर लग जाए और अगर गिल्लियां अपनी जगह से ना हिले तो बल्लेबाज़ को आउट नहीं दिया जा सकता है।
Published on:
11 May 2017 06:55 pm
बड़ी खबरें
View Allखेल
ट्रेंडिंग
