
भाई या बहन, अंकल या आंटी जो भी आप पढ़ रहे है सब कुछ इमेजिनरी है। लेकिन सोचो इस टाइम विराट के मन में क्या चल रहा होगा। जिस तरह से टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर पहले 2 टेस्ट मैच हारी थी। उसके बाद टीम के फैंस ने जिस तरह से टीम इंडिया की खास तौर पर विराट को लेकर भला बुरा कहा था। उस सब को सोचकर विराट को कैसा लग रहा होगा। जरा सोचो न क्या विराट के मन में ये नहीं आ रहा होगा कि अब जीत की लय पकड़ ली है। अब रख लो टेस्ट सीरीज... अब तो रबाडा की बॉलिंग का भी भर्ता बना देंगे हम।
मान लिया की बेशक आपकी टीम में डिविलियर्स और प्लेसिस नहीं हैं। लेकिन हुजुर आपने जो 2 टेस्ट मैच जीते थे न वो बहुत ही कम मार्जिन से जीते थे। हमारी टीम में अगर पहले 2 मैच में रहाणे खेलता तो आपको शायद 2 टेस्ट मैचों में जीत भी नसीब नहीं होती। हम तो फिर भी आपको कह रहे हैं कि अगर फिर भी आपको कुछ ऐसा वैसा लगता है, तो फिर से रख लो एक और टेस्ट सीरीज... आप ही के ग्राउंड पर खेलेंगे... और इस बार किसी ने अनुष्का के लिए कुछ बोला न तो उसी मैच में सेंचुरी लगाकर दिखाऊंगा... ताकि आप मेरे जल्दी आउट होने पर उसे ट्रोल करना बंद कर दें...
Published on:
08 Feb 2018 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allखेल
ट्रेंडिंग
