scriptTokyo olympics 2020 Medal Table : 113 मेडल के साथ अमरीका नंबर 1 पर, जानिए टॉप 10 में कौन से देश हुए शामिल | Patrika News

Tokyo olympics 2020 Medal Table : 113 मेडल के साथ अमरीका नंबर 1 पर, जानिए टॉप 10 में कौन से देश हुए शामिल

locationनई दिल्लीPublished: Aug 08, 2021 03:55:31 pm

Submitted by:

Mahendra Yadav

Tokyo Olympics 2020- Medal Table: भारत को टोक्यो ओलंपिक में 7 मेडल मिले हैं। इनमें से एक गोल्ड मेडल, 2 सिल्वर मेडल और 4 ब्रॉन्ज शामिल हैं। जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने फाइनल राउंड में गोल्ड मेडल जीता।

olympic_medal.png

Tokyo Olympics 2020-Medal Table:

टोक्यो ओलंपिक के आखिरी दिन मेडल टेबल मेंं जापान और चीन को पछाड़कर अमरीका एक नंबर पर आ गया है। वहीं भारत को 7 मेडल मिले हैं। इनमें से एक गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल हैं। वहीं अमरीका ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में कुल 113 मेडल जीते हैं, जिनमें 39 गोल्ड, 41 सिल्वर और 33 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। चीन ने 38 गोल्ड, 32 सिल्वर और 18 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। वहीं जापान ने 27 गोल्ड, 12 सिल्वर और 17 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं।

भारत को मिला गोल्ड

नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में भारत को टोक्यो ओलंपिक का पहला गोल्ड दिलाया है। इससे पहले बजरंग पूनिया ने कुश्ती में ब्रॉन्ज, वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने सिल्वर और बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने कांस्य मेडल जीता है। वहीं बॉक्सिंग में लवलीना ने भी कांस्य पदक अपने नाम किया है। कुश्ती में पहलवान रवि दहिया ने सिल्वर मेडल जीता है। पुरुष हॉकी टीम ने भी कांस्य पदक जीता है।

यह भी पढें— Tokyo Olympics 2020: गांव का ‘मोटा सरपंच’ बना भारत का गोल्डन बॉय, जानिए नीरज चोपड़ा की सक्सेस स्टोरी

tokyo olympics 2020 MEDAL TABLE

रैंकदेशगोल्डसिल्वरब्रॉन्जकुल
1अमरीका394133113
2चीन38221888
3जापान27141758
4ग्रेट ब्रिटेन22212265
5रूस20282371
6ऑस्ट्रेलिया1772246
7नीदरलैंड10121436
8फ्रांस10111233
9जर्मनी10111637
10इटली10102040
यह भी पढ़ें—Tokyo olympics 2020 : 7 साल की उम्र में शुरू की कुश्ती, ऐसे पूरा किया पिता का सपना, जानिए ओलंपिक तक का पूरा सफर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो