
टोक्यो ओलंपिक में जापान की स्टार टेनिस प्लेयर नाओमी ओसाका मेडल रेस से बाहर हो गई हैं। चार बार की ग्रैंड स्लैम विजेता नाओमी ओसाका का मंगलवार को चेक गणराज्य की माकेर्टा वोंद्रोसोवा से मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में मार्केट ने नाओमी ओसाका को 6-1, 6-4 से हरा दिया। टूर्नामेंट में हार के साथ ही ओलंपिक में डब्ल्यूटीए एकल रैंकिंग में शामिल शीर्ष तीन खिलाड़ी मेडल रेस से भी बाहर हो गई हैं। विश्व नंबर 1 टेनि स प्लेयर ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी पहले ही स्पेन की सारा सोरिब्स टोरमो से हार के बाद बाहर हो चुकी हैं। वहीं नंबर 3 प्लेयर बेलारूस की आर्यना सबलेंका दूसरे दौर में क्रोएशिया की डोना वेकिक से हार गईं। अब दुनिया की नंबर 2 खिलाड़ी नाओमी ओसाका भी तीसरे दौर में हार कर बाहर हो गई हैं। ऐसे में टेनिस की टॉप 3 महिला खिलाड़ी मेडल रेस से बाहर हो गई हैं।
ड्रॉ में टॉप रैंकिंग में एलिना
टेनिस की टॉप 3 महिला प्लेयर्स के बाहर होने के बाद यूक्रेन की नंबर 6 रैंक वाली महिला खिलाड़ी एलिना स्वितोलिना ड्रॉ में सबसे टॉप रैंकिंग वाली खिलाड़ी बन गई हैं। अमरीका की नंबर 4 खिलाड़ी सोफिया केनिन और कनाड़ा की नंबर 5 खिलाड़ी बियांका एंड्रीस्कु ने इस बार ओलंपिक में भाग नहीं लिया है।
सोमवार देर शाम हुआ बड़ा उलटफेर
वहीं सोमवार देर शाम एरियाके टेनिस पार्क में खेले गए मुकाबलों में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। टॉप 10 में शामिल खिलाड़ियों को स्पेन के पाउल बडोसा, बेल्जियम के एलिसन वान उयतवांक और क्रोएशिया की डोना वेकिक ने हराया और तीसरे दौर में प्रवेश किया। सोमवार देर शाम खेले गए मुकाबलों में स्पेन की प्लेयर पाउला ने पोलैंड की छठवीं वरीयता प्राप्त इगा स्विएटेक को 6-3, 7-6 (4) से हराया। वहीं बेल्जियम की एलिसन और डोना ने क्रमश: चेक गणराज्य की 10वीं वरीयता प्राप्त पेट्रा क्वितोवा और बेलारूस की नंबर-3 वरीयता प्राप्त आर्यना सबलेंका को हराया।
यह भी पढ़ें— tokyo olympics 2020 भारतीय निशानेबाजों ने फिर किया निराश, सौरभ-मनु की जोड़ी दूसरे राउंड में बाहर
Published on:
27 Jul 2021 03:45 pm

बड़ी खबरें
View Allखेल
ट्रेंडिंग
