
Ayush Shetty (Photo Credit - IANS)
US open Badminton: उभरते भारतीय शटलर तन्वी शर्मा और आयुष शेट्टी ने यूएस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। इन युवा शटलर ने बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।
16 वर्षीय तन्वी ने सीधे गेम में उच्च रैंकिंग वाली मलेशियाई खिलाड़ी करुपथेवन लेत्शाना के खिलाफ आसान जीत दर्ज की। तन्वी ने 33 मिनट तक चले इस मुकाबले को 21-13, 21-16 से अपने नाम किया। वहीं, दूसरी ओर आयुष ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए जूनियर विश्व चैंपियन चीनी ताइपे के कुओ कुआन लिन को 22-20, 21-9 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।
सेमीफाइनल में तन्वी का सामना यूक्रेन की पोलिना बुहरोवा से होगा, जिन्होंने क्वार्टर फाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे की सुंग शुओ-युन को हराकर उलटफेर किया है। यह तन्वी का 'बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 300' इवेंट में पहला सेमीफाइनल है।
इस बीच, आयुष शीर्ष वरीयता प्राप्त चोउ टिएन-चेन से भिड़ने के लिए तैयार हैं। चोउ टिएन-चेन एक अनुभवी प्रतिद्वंद्वी हैं, जिसने उन्हें ताइपे ओपन में हराया था। आगे की कड़ी चुनौती के बावजूद, आयुष 2025 के एक मजबूत अभियान से हौसला बढ़ा सकते हैं, जिसमें 'ऑरलियन्स मास्टर्स' और 'ताइपे ओपन' दोनों में सेमीफाइनल फिनिश शामिल है।
इससे पहले, तन्वी ने क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की पिचामोन ओपटनीपुथ को सीधे गेमों में 21-18, 21-16 से हराया था। पिचामोन ओपटनीपुथ दुनिया की 58वें नंबर की खिलाड़ी हैं, जिन्होंने साल 2023 की जूनियर विश्व चैंपियनशिप अपने नाम की थी। दूसरी ओर, आयुष ने पुरुष एकल राउंड ऑफ-16 में हमवतन थारुन मन्नेपल्ली पर 21-12, 13-21, 21-15 से कड़ी टक्कर दर्ज की। थारुन मन्नेपल्ली दुनिया के 54वें नंबर के खिलाड़ी हैं।
हालांकि, पुरुष युगल में भारत को झटका लगा है। हरिहरन अम्सकरुनन और रुबन कुमार रेथिनासाबापति को शुक्रवार को मिड-अमेरिका सेंटर में क्वार्टर फाइनल मैच में चीनी ताइपे के चियांग चिएन और वेई वू ह्सुआन-यी ने 21-9, 21-19 से हरा दिया।
Published on:
28 Jun 2025 04:08 pm
बड़ी खबरें
View Allखेल
ट्रेंडिंग
