
Women's World Boxing Championship
Women's World Boxing Championship: मुक्केबाजी (Boxing) में निखत जरीन (Nikhat Zareen) ने भारत को 4 साल बाद स्वर्ण पदक दिलाया है। जरीन ने इस्तांबुल में हुई वूमेन वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप (Women's World Boxing Championship 2022) में थाईलैंड की Jitpong Jutamas 52 किलो वर्ग में हरा, स्वर्ण पदक अपने नाम किया। तेलंगाना (Telngana) के निजामाबाद (Nijamabad) की रहने वाली निखत जरीन ने विश्व चैंपियन के फाइनल में थाईलैंड की खिलाड़ी को 5-0 से हराकर मुकाबले को एक तरफा बना दिया था। इससे पहले बता दें आपको एमसी मैरीकॉम ने साल 2018 में स्वर्ण पदक जीता था। भारत का यह विश्व चैंपियनशिप का दसवां स्वर्ण पदक है।
पांचवी बार विश्व चैंपियन बनी-
भारत ने इस प्रतियोगिता में 4 साल बाद स्वर्ण पदक जीता है। बता दें कि भारत का यह बॉक्सिंग विश्व चैंपियनशिप में दसवां स्वर्ण पदक है। जरीन विश्व चैंपियन बनने वाली सिर्फ पांचवीं महिला भारतीय मुक्केबाज हैं। उन्होंने इससे पहले एक स्वर्ण पदक 2011 और एक रजत पदक 2014 में जूनियर बॉक्सिंग बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी जीते थे। इससे पहले भारतीय महिला खिलाड़ी ने मुक्केबाजी में एमसी मैरीकॉम ने 6, एल सरला देवी ने 1, जैनी RL ने 1, लेखा केसी ने 1 पदक जीता था और अब निखत जरीन ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने भारत की तरफ से 10 व स्वर्ण पदक बॉक्सिंग में जीता
प्रधनमंत्री मोदी ने दी बधाई-
बता दें कि दोनों खिलाड़ियों के बीच यह फाइनल मुकाबला दमदार हुआ दोनों मुक्केबाजों के बीच अंतिम दौर में जरीन ने मुकाबला अपने पक्ष में मोड़ लिया। विजेता की घोषणा होने के बाद जरीन अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख रखी सकी और रिंग में ही खुशी से रोने लगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निखत जरीन को महिला विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा जरीन ने 'देश को गौरवान्वित किया है, हमारे मुक्केबाजों ने हमें गौरवान्वित किया है निखत जरीन को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई, मैं मनीषा मोन और प्रवीण हुड्डा को भी कांस्य पदक जीतने पर बधाई देता हूं।
Updated on:
20 May 2022 11:59 am
Published on:
20 May 2022 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allखेल
ट्रेंडिंग
