Wrestlers Protest : पहलवान आज गंगा में अपने मेडल बहाकर इंडिया गेट पर करेंगे आमरण अनशन
नई दिल्लीPublished: May 30, 2023 04:54:00 pm
Wrestlers Protest : भारतीय कुश्ती महासंघ प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाने वाले पहलवानों ने अपने मेडल हरिद्धार की गंगा में बहाने का ऐलान किया है। पहलवानों का दल दिल्ली से रवाना हो चुका है और आज शाम 6 बजे हरिद्वार में हर पोड़ी के आसपास गंगा में मेडल प्रवाहित करेंगे।
Wrestlers Protest : भारतीय कुश्ती महासंघ प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाने वाले पहलवान अब आर-पार की लड़ाई के मूड में नजर आ रहे हैं। पहलवानों ने ऐलान किया है कि वह अपने मेडल हरिद्धार की गंगा में बहाने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि पहलवानों का दल दिल्ली से रवाना हो चुका है और आज शाम 6 बजे हरिद्वार में हर पोड़ी के आसपास गंगा में मेडल प्रवाहित करेंगे। इसके साथ ही पहलवानों ने ये भी चेतावनी दी है कि वह गंगा में मेडल बहाने के बाद इंडिया गेट पर आमरण अनशन करेंगे। इसी बीच पहलवानों के समर्थन में उतरे संयुक्त किसान मोर्चा ने एक जून को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि सभी जिला और तहसीलों में बृजभूषण शरण सिंह का पुतला दहन किया जाएगा।