30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WWE रिंग में महिला रेसलर को इस जगह लगी गंभीर चोट, कभी नहीं हो पाएगी वापसी

ब्रिटिश महिला खिलाड़ी 25 साल की पेज की साशा बैंक्स से फाइट के दौरान ये चोट लगी। इस चोट ने छोटी सी उम्र में पेज का पूरा करियक तबाह कर दिया है।

2 min read
Google source verification
wwe

नई दिल्ली। WWE की महिला रेसलर पेज (Paige) अब कभी वापस रिंग में नहीं आ पाएंगी। बता दें कि एक फाइट के दौरान उन्हें काफी गंभीर चोट लग गई। अस्पताल जाने के बाद जांच की गई तो पता चला कि पेज को स्ट्रिंगर नामक गहरी चोट लगी है।

wwe

ब्रिटिश महिला खिलाड़ी 25 साल की पेज की साशा बैंक्स से फाइट के दौरान ये चोट लगी। इस चोट ने छोटी सी उम्र में पेज का पूरा करियक तबाह कर दिया है। अब शायद वे कभी रिंग में फाइट नहीं कर पाएंगी। डॉक्टरों मे बताया कि स्ट्रिंगर नामक चोट सिर या गर्दन में गहरी चोट की वजह से आती है।

wwe

पूरा वाक्या दिसंबर 2017 का है, जब फाइट के दौरान बैंक्स ने पेज को एक खतरनाक साइड किक मारी थी। किक लगते ही पेज बदहवास होकर नीचे गिर गईं थी। वो दर्द से तड़प रही थीं। बता दें कि रिंग के एक पोल पर चढ़कर बैंक्स ने पेज को ये किक मारी थी।

wwe

पेज की हालत को देखते हुए तुरंत मेडिकल टीम को बुलाया गया और फिर उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। पेज की चोट के बाद से WWE की अन्य महिला खिलाड़ी भी काफी डर गई हैं।