30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवराज ने सानिया मिर्जा को ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचने पर दी बधाई, जानें क्या कहा

Sania Mirza : पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल के फाइनल में पहुंचने पर बधाई दी है। इसके साथ ही उनके विजेता बनने की उम्मीद जताई है। बता दें कि फाइनल में सानिया-बोपन्ना का मुकाबला ब्राजील की जोड़ी लुइसा स्टेफनी और राफेल माटोस से शनिवार को होगा।

2 min read
Google source verification
yuvraj-singh-congratulates-to-sania-mirza-on-reaching-australian-open-2023-final.jpg

युवराज ने सानिया मिर्जा को ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचने पर दी बधाई।

Sania Mirza : ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 में सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना ने मिश्रित डबल्स इवेंट के फाइनल में पहुंचने के लिए तीसरी वरीयता प्राप्त अमेरिकी-ब्रिटिश जोड़ी देसिरा क्रॉजिक और नील स्कूप्स्की को सेमीफाइनल में हरा दिया। सानिया और बोपन्ना ने दो बार की विंबलडन चैम्पियन जोड़ी देसिरा-स्कूपस्की को कड़े संघर्ष में 7-6(5), 6-7(5), 10-6 से हराया। पांच साल में यह पहली बार होगा, जब किसी ग्रैंड स्लैम फाइनल में भारतीय प्रतिनिधित्व होगा। पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल के फाइनल में पहुंचने पर बधाई दी है। इसके साथ ही उनके विजेता बनने की उम्मीद जताई है।


बता दें कि रोहन बोपन्ना ने पांच साल पहले 2018 में हंगरी की टिमिया बाबोस के साथ आस्ट्रेलियन ओपन मिश्रित युगल फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, सानिया छह बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन के रूप में अपना आखिरी मेजर इवेंट खेल रही हैं। ज्ञात हो कि इस महीने की शुरुआत में सानिया ने घोषणा की थी कि वह दुबई टेनिस चैंपियनशिप में पेशेवर टेनिस से संन्यास ले लेंगी, जो डब्ल्यूटीए 1000 इवेंट है और 19 फरवरी से शुरू हो रहा है।

ब्राजील की जोड़ी से होगा फाइनल

सानिया मिर्जा के नाम युगल वर्ग में छह प्रमुख खिताब हैं। महिला युगल में तीन और मिश्रित युगल में भी तीन। 2009 में उन्होंने पहला खिताब जीता था। उस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन मिश्रित युगल खिताब जीतने के लिए महेश भूपति के साथ भागीदारी की थी। वहीं, अब अंतिम ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में उनका मुकाबला ब्राजील की जोड़ी लुइसा स्टेफनी और राफेल माटोस से शनिवार को होगा।

यह भी पढ़े - माइनस 5 डिग्री तापमान में वाइफ संग रोमांस कर रहे मेसी, देखें वीडियो

'शाबाश चैम्प, अब आपको विजेता के रूप में देखेंगे'

टूर्नामेंट आयोजकों ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें सानिया-बोपन्ना अपने बच्चों के साथ जीत का जश्न मना रहे हैं। सानिया अपने बेटे इझान को गले लगा रही हैं। जबकि बोपन्ना ने अपनी बेटी तृधा को गोद में उठा रखा है। युवराज ने पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए लिखा है... शाबाश चैम्प, अब आपको विजेता के रूप में देखेंगे।

यह भी पढ़े -भारत दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम में बवाल, पैट कमिंस ने लगाया अरबों का चूना!

Story Loader