
cyber crime: NCRB के चौंका देने वाले आंकड़े, अलर्ट नहीं रहे तो...
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क/श्रीगंगानगर। साइबर फ्रॉड से बचने के लिए श्रीगंगानगर साइबर सेल की ओर से कुछ उपाय बताए गए हैं। इनको ध्यान में रखकर लोग खुद को साइबर फ्रॉड या क्राइम से बचाव कर सकते हैं। विशेषकर ऑनलाइन शॉपिंग करते समय सावधान रहने की जरुरत है। खरीदारी साइट या किसी साइट पर भुगतान जानकारी या अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करने से पहले साइट के बारे में जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।
इसके अलावा जब भी आप मैसेंजर पर ईमेल चेक कर रहे हैं तो चैट कर रहे हैं, किसी अनजान व्यक्ति की ओर से भेजे गए संदेश में आए लिंक पर क्लिक करते समय सावधानी बरतें। सोशल मीडिया पर कभी भी अपनी कोई भी जानकारी किसी अनजान व्यक्ति से शेयर नहीं करें और साथ ही अपने डिवाइस को कभी भी किसी अनजान व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करें। मेल एड्रेस के पासवर्ड कभी भी अपने मोबाइल नंबर, अपना नाम, अपना जन्म दिनांक नहीं रखें। पासवर्ड हमेशा मजबूत रखें। पासवर्ड में स्पेशल करेक्टर, नंबर व अल्फाबेट रखें।
इनका कहना है:
साइबर फ्रॉड को देखते हुए पुलिस की ओर से लोगों के लिए ध्यान रखने योग्य बातें जारी की गई हैं। फ्रॉड से बचने के लिए ध्यान रखें और लगातार सतर्कता बरतें। यदि इसके बाद भी कोई समस्या हो तो पुलिस से संपर्क करें। साइबर फ्रॉड का पता लगाने के लिए साइबर सेल बनी हुई है। जल्द ही इसका थाना भी अलग से बनेगा।
- आनंद शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्रीगंगानगर
ये सावधानियां भी हैं जरूरी-
- सभी सोशल मीडिया साइट पर टू फैक्टर ऑर्थेटिककेशन ऑन रखें।
- व्यक्तिगत जानकारी या कोई बैंकिंग विवरण और किसी आात व्यक्ति को कॉल या संदेश के माध्यम से ओटीपी कभी साझा नहीं करें।
- किसी अज्ञात व्यक्ति की ओर से बताया गया ऐप एनीडेस्क, टीमवीवर सहित अन्य ऐप इंस्टाल न करें।
- बैंक या कोई भी वित्तीय संगठन आपको किसी भी बैंक के संबंध में किसी भी प्रकार के सत्यापन के लिए कभी कॉल नहीं करता है।
- किसी अनजान व्यक्ति का सोशल मीडिया पर वीडियो कॉल आए उसे स्वीकार ना करें। आपकी वीडियो बन सकती है और आप को ब्लैकमेल किया जा सकता है।
- आरबीआई की ओर से स्वीकृत बैंक लोन एप या संस्थान से ही लोन लें।
- किसी से पैसे लेने या प्राप्त करने के लिए आपको क्यूआर कोड स्कैन नहीं करना पड़ता है।
- आपके क्रेडिट कार्ड से कोई भी फ्रॉड होने पर तुरंत क्रडिट कार्ड टोल फ्री नंबर पर कॉल करें।
- गूगल पर किसी के भी नंबर को सर्च करने पर ध्यान दें, ऑफिसियल साइट से ही नंबर लें।
- अगर आपके साथ कोई साइबर क्राइम की घटना होती है तो आप तुरंत 1930 पर कॉल करें, ताकि फ्रॉड की गई राशि के होल्ड होने की प्रबल संभावना रहती है।
Published on:
14 Jan 2023 07:10 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
