
श्रीगंगानगर. बसंती चौक एरिया में वासुदेवनगर की गली नम्बर तीन में पच्चीस वर्षीय साकेत बंसल को अपनी कार में गैस सिलेंडर लाना महंगा पड़ा। सिलेंडर लीकेज था और उसमें अचानक विस्फोट हो गया। जब तक लोगों ने पुलिस को सूचना दी तब तक कार में सवार युवक जलकर कंकाल बन चुका था। घटना सोमवार दोपहर करीब 12 बजे पवनधाम रोड पर न्यू चावला कॉलोनी में हुई। साकेत अपने घर से करीब दस मिनट पहले ही सिलेंडर लेने के लिए निकला था। सिलेंडर लेकर आते समय चक्की वाले से आटा लेने के लिए शॉर्ट कट कच्चे रास्ते पर जैसे ही आया तो सिलेंडर में विस्फोट हो गया। सूचना मिलते ही उसकी पत्नी रीतिका को विश्वास नहीं हुआ तो वह भी घटना स्थल पर पहुंची। आग को बुझाने के लिए दमकल ने भी मशक्कत की। जली हुई कार और कंकाल देखकर रीतिका की चीख निकल गई।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में 7 माह की मासूम की जिंदगी लील गया डेंगू, गांव में मचा कोहराम
दो साल पहले हुई थी शादी
सरकारी कार्यों के ठेकेदार साकेत बंसल की शादी दो साल पहले अग्रसेननगर निवासी रीतिका के साथ हुई थी। इनका एक साल का बेटा भी है। करीब छह माह पहले ही ठेकेदार ने वासुदेवनगर में दो मंजिला नया मकान बनाया था। मकान में ही उसने ऑफिस भी बना रखा था। अचानक हुए इस हादसे से साकेत के पिता श्रवण बंसल सहित पूरा परिवार गमगीन है। साकेत के साले गगन गर्ग ने बताया कि बंसल सहित दो सगे भाई हैं। एक भाई हरीश है, जो अलग रहता हैं।
यह भी पढ़ें : 108 एम्बुलेंस के चालक पीते रहे चाय, मरीज की हुई मौत
कार रोड पर होती तो हो सकता था बड़ा हादसा
मौके पर एकत्रित हुए लोगों का कहना था कि कार में विस्फोट काफी जबरदस्त था। यदि यही हादसा चलते हुए रोड पर होता जाता तो आसपास के लोगों को काफी नुकसान हो सकता था। कार के आसपास से निकलने वाले अन्य वाहनों व लोगों को भी नुकसान हो सकता था। हादसा कच्चे उबड खाबड़ रास्ते में हुआ, जहां कोई नहीं था।
कार से पौधे भी जले
जहां कार में रसोई गैस सिलेण्डर में आग लग थी, उसके पास एक परिसर से बाहर निकल रहे पेड़-पौधे भी झुलस गए। इसको देखते हुए लगता है कि कार में भीषण आग की लपटें उठी थी। धमाके के कारण कार की छत टूटकर पास ही परिसर में जा गिरी।
Published on:
12 Sept 2023 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
