
48 हजार भामाशाह कार्डों का नहीं हो पाएगा उपयोग
रायसिंहनगर.
आचार संहिता लगने के साथ ही शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में सरकारी योजनाओं के लाभ को लेकर पोटज़्ल का काम कर रहे 48 हजार से अधिक भामाशाह काडज़् सवालों के घेरे में आ गए हैं। रायसिंहनगर ब्लॉक परिक्षेत्र में अब तक वितरित हुए सभी भामाशाह काडोज़्ं पर मुख्यमंत्री वसुंधराराजे की फोटो लगी हुई है। ऐसे में अब इन काडोज़्ं का उपयोग नहीं हो पाएगा। जबकि भामाशाह फिलहाल एक पोटज़्ल के रुप में काम कर रहा है।
भामाशाह काडज़् के बिना कृषि जिन्सों की सरकारी खरीद के लिए पंजीयन भी हो पाना संभव नहीं है। उधर आचार संहिता के चलते बकाया रहे भामाशाह काडोज़्ं के वितरण पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी गई है। जबकि नए जनरेट होने वाले भामाशाहों से मुख्यमंत्री की फोटो हटा दी गई है। फिलहाल स्वास्थ्य योजनाओं के साथ ही लगभग सभी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भामाशाह काडज़् का होना जरुरी है। सरकारी विभाग भी इस काडज़् की उपयोगिता को लेकर संशय में पड़ गए हैं।
ब्लॉक को अब तक मिले 48 हजार से अधिक काडज़्
रायसिंहनगर पंचायत समिति व नगरपालिका क्षेत्रों में अब तक 48302 भामाशाह काडज़् बांटे जा चुके हैं। इसके अलावा हजारों की संख्या में काडज़् बांटे जाने शेष है वहीं बड़ी संख्या में लोगों ने भामाशाह काडज़् के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रखे है। हालांकि बकाया रहे भामाशाह काडज़् वितरण पर रोक लगा दी गई है वहीं नए जनरेट होने वाले काडोज़्ं पर मुख्यमंत्री की फोटो हटा दी गई है। लेकिन घरों में पहुंच चुके काडोज़्ं का उपयोग होगा या नहीं इस पर अभी संदेह बना हुआ है।
काडज़् एक, काम अनेक
मनरेगा, पेंशन, ऑनलाइन कृषि जिन्सों की खरीद, शुभशक्ति, छात्रवृत्ति सहित दजज़्नों सरकारी योजनाओं को भामाशाह से जोड़ दिया गया है। जिससे यह एक पोटज़्ल बन गया है। किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी भी सरकारी योजना में लाभ लिया गया है तो उसका विवरण उसके भामाशाह काडज़् में ऑनलाइन दजज़् हो जाता है। भामाशाह काडज़् के प्रतिवेदन का वषज़्भर में होने वाली ग्रामसभाओं में अनुमोदन भी किया जाता है।
नए काडज़् वितरण पर तुरंत रोक लगा दी गई है
हमने सभी ग्राम पंचायतों को निदेज़्शित कर नए भामाशाह काडज़् वितरण पर रोक लगा दी गई है, वितरित किए गए काडोज़्ं को लेकर उच्चस्तर से मिलने वाले मागज़्दशज़्न के अनुसार कारज़्वाई की जाएगी।
सुनील कुमार ढाका, विकास अधिकारी पंचायत समिति रायसिंहनगर।
Published on:
09 Oct 2018 08:25 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
