31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीगंगानगर जिले के शहरी व ग्रामीण अंचल में 50 इंग्लिश मीडियम स्कूल खुलेंगे

-शिक्षा विभाग ने निदेशालय को शहरी क्षेत्र के 33 और ग्रामीण के 17 स्कूलों के प्रस्ताव भिजवाए

2 min read
Google source verification
श्रीगंगानगर जिले के शहरी व ग्रामीण अंचल में 50 इंग्लिश मीडियम स्कूल खुलेंगे

श्रीगंगानगर जिले के शहरी व ग्रामीण अंचल में 50 इंग्लिश मीडियम स्कूल खुलेंगे

श्रीगंगानगर जिले के शहरी व ग्रामीण अंचल में 50 इंग्लिश मीडियम स्कूल खुलेंगे

-शिक्षा विभाग ने निदेशालय को शहरी क्षेत्र के 33 और ग्रामीण के 17 स्कूलों के प्रस्ताव भिजवाए

श्रीगंगानगर.निजी स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को पढ़ाई करने का अच्छा अवसर मिल रहा है। इसके लिए श्रीगंगानगर जिले के शहरी क्षेत्र में 31 व ग्रामीण क्षेत्र में 17 महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोलने की तैयारी की तैयारी है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इन स्कूलों के प्रस्ताव विभाग की गाइड लाइन के मुताबिक निदेशालय को भिजवाए गए हैं। जबकि ग्रामीण क्षेत्र के 17 स्कूलों के प्रस्ताव पांच हजार की आबादी वाले स्कूलों के ही भेज गए हैं। उल्लेखनीय है कि श्रीगंगानगर जिले में वर्तमान में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय एक दर्जन से अधिक चल रहे हैं। इन विद्यालयों में प्रवेश को लेकर मारामारी मची हुई और विद्यार्थियों का चयन लॉटरी पद्धति से करना पड़ रहा है। अब जिले में 50 नए महात्मा गांधी सरकारी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खुलने की स्थिति में इलाके विद्यार्थियों व अभिभावकों को बड़ी राहत मिलेगी।

---------
2019 में शुरू हुआ था पहला अंग्रेजी मीडियम स्कूल

महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की शुरुआत 2019 में की गई। पहले चरण में जिला मुख्यालय पर श्रीगंगानगर में इंदिरा चौक पर स्थित सरकारी स्कूल में राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में कक्षा एक से आठवीं तक विद्यार्थियों को अंग्रेजी माध्यम स्कूल में लॉटरी से प्रवेश दिया गया। द्वितीय चरण में वर्ष 2020 में जिले में हर ब्लॉक स्तर पर एक-एक अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोले गए। जिले में राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले गए। तृतीय चरण में पांच राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले गए हैं। इन स्कूलों में स्टाफ की नियुक्ति व विद्यार्थियों की प्रवेश आदि की प्रक्रिया चल रही है।

शिक्षा विभाग ने जिले के शहरी क्षेत्र में 31
महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोलने के प्रस्ताव निदेशालय को भिजवाए गए हैं। जबकि ग्रामीण क्षेत्र के 17 स्कूल है। महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में कक्षा एक से पांचवी तक प्रत्येक कक्षा में 30-30 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा है। कक्षा छह से आठवीं तक प्रत्येक कक्षा में 35-35 विद्यार्थियों को प्रवेश देने का प्रावधान किया हुआ है।

यह है मापदंड,स्कूल चयन में आ रही बाधा
-हिंदी मीडियम स्कूल में आठ कमरे हो और भविष्य में आठ कमरे बनाने की संभावना होनी चाहिए।

-दो से अधिक संकाय चल रहे हैं,नामांकन अधिक है तो उस स्कूल का चयन नहीं किया जाए।
-12 वीं का एक ही स्कूल है तो भविष्य को देखते हुए हुए माध्यमिक और उच्च प्राथमिक व प्राथमिक स्कूल का भी चयन किया जा सकता है।

-भामाशाह,शहीद,दानदाता के नाम से चल रहे स्कूलों के प्रस्ताव नहीं मांगे गए हैं। जबकि यदि आवश्यक हो तो परिवार से सहमति लेना आवश्यक है।
-किराए की बिल्डिंग में चल रहे सरकारी स्कूलों के प्रस्ताव भी भिजवाए,स्कूल के लिए सरकारी भवन होना जरूरी है।

-जिले में एक दर्जन से अधिक महात्मा गांधी सरकारी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। अब शहरी क्षेत्र के 31 और ग्रामीण क्षेत्र में पांच हजार की आबादी वाली 17 स्कूल सहित 50 विद्यालयों को अंग्रेजी मीडियम स्कूल बनाने के लिए प्रस्ताव निदेशालय को भिजवाए गए हैं।
हंसराज यादव,सीडीइओ,शिक्षा विभाग,श्रीगंगानगर।