
रंजिश में कार सवार पर फायर से हडक़ंप, गोली शीशा तोडकऱ चालक से टकराकर गिरी, कुछ ही घंटे में दो गिरफ्तार
श्रीगंगानगर. हनुमानगढ़ रोड पर रिद्धि-सिद्धि में मंगलवार दोपहर बाद करीब ढाई बजे बाइक सवार व्यक्ति ने चलती कार पर फायर कर दिया। गोली कार का शीशा तोड़ते हुए चालक से टकराकर गिर गई। इस वारदात में कार चला रहे व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई। फायर की घटना से इलाके में हडक़ंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने नाकेबंदी करवाकर आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस को इसमें सफलता भी मिली और महज सात घंटे में दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया।
सीओ सिटी इस्माइल खान ने बताया कि शालीमार बाग निवासी लवप्रीत सिंह पुत्र हरेन्द्र सिंह दोपहर ढाई बजे अपनी कार लेकर रिद्धि सिद्धि में जा रहा था। उसके पीछे बाइक पर कुछ युवक आ रहे थे। अंदर जैसे ही पार्क के समीप कार पहुंची तो एक बाइक पर सवार एक व्यक्ति ने पिस्तौल से उस पर फायर कर दिया।
गोली उसकी कार के शीशे में छेद करते हुए लवप्रीत से टकराकर गिर गई। कार के शीशे से टकराकर गोली गति धीमी होने से कार चालक बाल-बाल बच गया। केवल गर्म गोली से शरीर पर निशान पड़ गया। फायर की आवाज सुनकर वहां आसपास मौजूद लोगों में हडक़ंप मच गया।
फायर करने वाला और उसके साथी वारदात के तुरंत बाद घटनास्थल से भाग गए। मामले की सूचना मिलने पर सीओ सिटी, सदर थाना प्रभारी राजेश सिहाग, यातायात प्रभारी कुलदीप सिंह, पुरानी आबादी थाना प्रभारी रणजीत सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और इलाके में नाकेबंदी करवाकर बाइक सवारों की तलाश कराई।
पुलिस ने रात साढ़े नौ बजे हमले के आरोपी केदार चौक मीयो की ढाणी पुरानी आबादी निवासी सलीम उर्फ मलकिया पुत्र गुलाम अली व बापूनगर निवासी सूरज पुत्र विनोद वाल्मीकि को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सूरज से हमल में इस्तेमाल की गई बाइक भी जब्त कर ली। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार आरोपियों से लवप्रीत की रंजिश चल रही है। जिसके चलते यह हमला हुआ है। पहले भी लवप्रीत के ऑफिस में तोडफ़ोड़ व मारपीट की घटना हुई थी।
—-------------------
जान से मारने के लिए करते रहे पीछा
पुलिस ने बताया कि शालीमार बाग पुरानी आबादी निवासी लवप्रीत सिंह पुत्र हरेन्द्र सिंह जटसिख ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह कार लेकर किसी काम से वापस आ रहा था। जहां जैन कॉलेज वाली गली के पास बाइक सवार कुछ युवक उसका पीछा करने लगे। वह पीछा बचते-बचाते कार रिद्धि-सिद्धि कॉलोनी में ले गया, जहां अंदर जाकर बाइक सवार करीब पंद्रह से अधिक युवक आ गए और आगे आकर कार रोक दी।
इनमें से चार-पांच जनों के हाथों में पिस्तौल थी और अन्य के हाथों में डंडे आदि थे। आरोपी दिलबाग ने लोडेड पिस्तौल सेजान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। जो कार के शीशे को तोड़ता हुआ उसको आकर लगा। वह वहां से कार लेकर डीटीओ ऑफिस की तरफ भागा आरोपी उसके पीछे बाइकों से आ गए।
जहां उसके साथियों को देखकर लौटे। हमलावरों में दिलबाग, अभिषेक, मलकिया उर्फ सलीम, आदी, राजा व इमरान सहित करीब पंद्रह-सोलह व्यक्ति थे। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।
Published on:
03 Dec 2019 10:18 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
