
कार चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के प्रयास का मामला
हनुमानगढ़.
जंक्शन में पुलिस कंट्रोल रूम के पास रविवार को हुए सड़क हादसे के संबंध में कार चालक के खिलाफ वाहन को तेज व लापरवाही से चलाकर दुर्घटनाकारित करने व गैर इरादतन हत्या के प्रयास के आरोपों संबंधी धाराओं में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। हादसे में एक स्कूटी व दो मोटर साइकिलों पर सवार छह जनों के गंभीर चोटें आई थी। कार चालक भी घायल हुआ था। सभी घायलों को हालत नाजुक होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। चार घायलों का बीकानेर के पीबीएम में व तीन का श्रीगंगानगर में इलाज चल रहा है।
बीकानेर के पीबीएम में भर्ती नितेश (20) पुत्र धर्मचंद सिंधी व नितिन कुमार (18) पुत्र राजकुमार सिंधी दोनों निवासी वार्ड दस गांधीनगर जंक्शन की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं गांधीनगर के ही पंकज कुमार (22) पुत्र बिरदीचंद सिंधी व नितेश (17) पुत्र उदाराम सिंधी की हालत में सुधार है।
इनका भी पीबीएम में उपचार चल रहा है। इसके अलावा कार चालक अमनदीप बराड़ उर्फ गिन्नी पुत्र अमृतपाल निवासी वार्ड एक जंक्शन व योगेश पुत्र प्रताप सिंह व अभय सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी टाउन को श्रीगंगानगर रेफर किया था। इस संबंध में रविवार रात जंक्शन पुलिस थाने में चिमनलाल (38) पुत्र टेकचन्द सिंधी निवासी वार्ड दस, गांधीनगर, जंक्शन ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि अमनदीप बराड़ उर्फ गिन्नी ने कार नंबर आरजे 31 एसएन 604 को तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए स्कूटी व बाइक में टक्कर में मार दी। हादसे में पंकज, नितेश, नितिन व नितेश वगैरा के गंभीर चोटें आई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ भादंसं की धारा 279, 308 के तहत मामला दर्ज किया है। जांच सहायक उप निरीक्षक गिरधारीलाल कर रहे हैं।
गौरतलब है कि कार की टक्कर लगने से स्कूटी व बाइक सवार छह जने गंभीर घायल हो गए थे। कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े दो बाइकों से टकराती हुई दुकानों के आगे बने चबूतरे से टकराकर रूक गई। हादसे में कार चालक के भी सिर में चोट आई। सभी घायलों को एंबुलेंस 108 के जरिए टाउन के जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां से एक-एक कर सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया। उधर पुलिस ने कार चालक के नशे में गाड़ी चलाने की आशंका के चलते रक्त का नमूना लेकर एफएसएल जांच के लिए भेजा है।
Published on:
12 Jun 2018 11:30 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
