
श्रीगंगानगर की है अदाकारा का जल्द रिलीज होगा जबरदस्त गाना
श्रीगंगानगर. कई फिल्मों, गानों, विज्ञापनों में अपनी एक्टिंग और अदा के बूते पर बॉलीवुड में धाक जमाने वाली मोनिका रावण एक बार फिर से अपने प्रशंसकों के लिए जर्बदस्त वीडियो गाना लेकर आ रही हैं।
इस गाने की शूटिंग पूरी हो चुकी है। अब इस गाने को लगभग पन्द्रह दिन के भीतर रिलीज किया जा सकता है। इस संबंध में मोनिका रावण ने बताया कि गाने के बोल 'छोड़ दो आंचल ज़माना क्या कहेगा... है, जिसमें उनके साथ पारस छाबड़ा हैं।
उन्होंने बताया कि जून माह में इस गाने की शूटिंग पूरी हो चुकी है। रिलीज के लिए तमाम तरह की प्रक्रिया अपनानी शेष है। उन्होंने बताया कि यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो सारेगामा इसे इसी माह रिलीज कर देगा।
उन्होंने बताया कि जल्द ही इसका पोस्टर भी रिलीज किया जाएगा। मोनिका के अनुसार वे अब तक अनेक फिल्मों में नामी अभिनेताओं-अभिनेत्रियों के साथ काम कर चुकी। वन डे जस्टिस डिलिवर्ड, नॉटी गैंग, विराम जैसी अनेक फिल्मों में उन्होंने रोल अदा किया। इसके अलावा पंजाबी में अनेक गाने भी रिलीज हो चुके हैं। साथ वे अब तक कई विज्ञापन भी कर चुकी हैं।
Published on:
04 Dec 2021 10:00 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
