30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

robbery: लूट की वारदात कराने वाले मुनीम व उसके दो साथी रिमांड पर लिए

- पुलिस राशि बरामदगी व एक फरार आरोपी की कर रही तलाश

Google source verification

श्रीगंगानगर. जवाहरनगर थाना पुलिस की ओर से तीन पुली के समीप ईंट भ_ा मुनीम से हुई दो लाख रुपए की लूट robbery के मामले में गिरफ्तार मुनीम सहित तीन आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से तीनों को दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस लूट की राशि बरामदगी व एक फरार आरोपी को पकडऩे का प्रयास कर रही है।


पुलिस ने बताया कि 8 मई को महेन्द्र कुमार बेनीवाल निवासी दौलतपुरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका दौलतपुरा में ईंट् भ_ा है। जहां गुरप्रीत सिंह निवासी कोनी मुनीम का कार्य करता है। जो 3 मई को रामप्रकाश पुत्र रामचंद्र ठेकेदार से दो लाख रुपए लेने गया था। जिसने दोपहर सवा बजे फोन पर बताया कि तीन पुली रोड पर बाइक सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों ने मारपीट कर दो लाख रुपए लूटकर ले गए।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई चंद्रभान धुआं को सौंपी गई थी। वारदात खोलने के लिए जांच अधिकारी के साथ टीम गठित की गई। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य जुटाए और मुनीम गुरप्रीत सिंह से वारदात के संबंध में गहनता से पूछताछ की गई। जो वारदात को लेकर बार-बार बयान बदलता रहा। जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो वह टूट गया और लूट की वारदात अपने मित्र गुरजंट सिंह उर्फ साका, सोनू व लवप्रीत सिंह उर्फ लब्बू के साथ मिलकर करना स्वीकार कर लिया।


पुलिस ने जांच के बाद आरोपी मुनीम गुरप्रीत सिंह (22) पुत्र सतपाल सिंह निवासी कोनी हिन्दुमलकोट, गुरजंट सिंह उर्फ साका (21) पुत्र सतनाम सिंह निवासी लाधुवाला लालगढ़ जाटान व लवप्रीत सिंह उर्फ लब्बू (18) पुत्र बलजिंद्र सिंह निवासी लाधुवाला लालगढ़ जाटान को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें दो दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।