scriptनशे की गोलियां सप्लाई करने वाली अंतिम कड़ी तक पहुंचने की कवायद | addictive pills | Patrika News

नशे की गोलियां सप्लाई करने वाली अंतिम कड़ी तक पहुंचने की कवायद

locationश्री गंगानगरPublished: Jan 04, 2019 11:27:19 pm

Submitted by:

Raj Singh

https://www.patrika.com/sri-ganga-nagar-news
 

pills

नशे की गोलियां सप्लाई करने वाली अंतिम कड़ी तक पहुंचने की कवायद

पूछताछ में पुलिस जुटाए कई अहम तथ्य, आरोपी जेल भेजा
श्रीगंगानगर. सदर थाना इलाके में शिव चौक चौक पर टैक्सी स्टैण्ड के समीप 74 हजार नशे की गोलियां व तीन जनों की गिरफ्तारी मामले में फरारी के बाद सालासर से गिरफ्तार किए गए आरोपी को रिमांड के बाद पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण तथ्य जुटाए हैं। पुलिस नशे की दवाएं सप्लाई करने वाली अंतिम कड़ी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
जवाहरनगर थाना प्रभारी प्रशांत कौशिक ने बताया कि 18 नवंबर को सदर थाना प्रभारी राजेश सिहाग की सूचना पर एसआई संदीप खीचड़ ने मय जाब्ते के शिव चौक टैक्सी स्टैण्ड के समीप दबिश दी थी, जहां दो बाइकों पर तीन जनों के हाथों में तीन कर्टन थे, जिनमें नशे की दवा के संदेह पर जांच की तो उसमें 47700 नशे की गोलियां व कैप्सूल मिले थे। पुलिस ने गांव खाटलबाणा हिन्दुमलकोट निवासी नानक सिंह उर्फ ज्ञानी पुत्र पूर्णसिंह, केदार चौक पुरानी आबादी श्रीगंगानगर निवासी संीप उर्फ दुगी पुत्र हरीश व गली नंबर दस सेतिया कॉलोनी श्रीगंगानगर को गिरफ्तार किया था। इस मामले की जांच जवाहरनगर थाना प्रभारी को सौंपी गई थी। तीनों आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने एक व्यक्ति से गोलियां लाने के बारे में बताया था। आरोपी को पुलिस ने नामजद कर लिया था लेकिन वह यहां से फरार हो गया था। पुलिस को पता चला कि आरोपी इन्द्रा कॉलोनी निवासी मोहनलाल पुत्र जगदीश अग्रवाल दिल्ली में है। इस पर सबइंंस्पेक्टर विक्रम तिवाड़ी हैडकांस्टेबल दयाराम व सिपाही तेजराज को दिल्ली रवाना किया। जहां आरोपी दिल्ली से जयपुर और वहां से सालासर आ गया था। जिसको पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बुधवार को आरोपी को पेश कर रिमांड पर लिया था। जिसको शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आए हैं।
पुलिस इन तथ्यों के आधार पर नशा सप्लाई से जुड़ी अंतिम कड़ी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। इसके अलावा दिल्ली
कुछ अन्य व्यक्तियों के नाम भी सामने आए हैं। जिनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो