
प्रतीकात्मक तस्वीर- फ्रीपिक
KVS Admission Open: श्रीगंगानगर। श्रीकरणपुर बीएसएफ कैंपस में केंद्रीय विद्यालय में प्रिंसिपल की नियुक्ति के साथ मंगलवार से प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू हो गई। पांचवी कक्षा तक के प्रवेश के लिए पहले दिन काफी लोगों ने उत्साहपूर्वक आवेदन किया। हालांकि, प्रत्येक कक्षा में अधिकतम 40 विद्यार्थियों का ही दाखिला होगा।
केंद्रीय विद्यालय संगठन के प्रिंसिपल राजेश बगडिया ने कक्षा एक से पांचवीं तक के लिए मंगलवार से प्रवेश प्रक्रिया शुरू की है। उन्होंने बताया कि प्रत्यके कक्षा में अधिकतम 40 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। इसमें केंद्रीय कर्मचारियों की प्राथमिकता के बाद राज्य कर्मचारियों व अन्य नागरिकों के बच्चों की प्राथमिकता रहेगी।
आवेदन अधिक होने पर ड्रॉ के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 3 जुलाई 2025, ड्रॉ ऑफ लॉट्स तिथि 5 जुलाई, चयनित व प्रतीक्षा सूची में पंजीकृत अभ्यर्थियों की सूची 7 जुलाई व प्रवेश प्रक्रिया 7 से 11 जुलाई के मध्य पूरी की जाएगी।
प्रवेश के लिए अभिभावक सुबह 9 से शाम 4 बजे के मध्य आवेदन प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि स्कूल का संचालन शुरू होने पर अब एक शिक्षक विरेंद्रकुमार बुडरक ने भी यहां ज्वाइन किया है।
गौरतलब है कि स्थानीय कस्बे में केंद्रीय विद्यालय के लिए करीब 4 साल पहले आवाज उठी। बीएसएफ व अन्य केंद्रीय संस्थाओं में लगे कार्मिकों के मद्देनजर भारत-पाक सीमा पर बसे कस्बे में ऐसे स्कूल की आवश्यकता के मद्देनजर राष्ट्रीय जन परिवर्तन मंच ने कई बार ज्ञापन सौंपे और उनकी आवाज को केवल राजस्थान पत्रिका ने ही बुलंद किया। पत्रिका ने इस संबंध कई बार विस्तृत समाचार प्रकाशित किए जिससे इलाके की मांग पूरी हो सकी।
Published on:
25 Jun 2025 08:35 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
