श्रीगंगानगर.इलाके में अत्यधिक गर्मी और उमस की वजह से विद्युत तंत्र ओवरलोड चल रहा है। इस कारण शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बार-बार कट रही है। एक तरफ गर्मी एवं उमस बढ़ती जा रही है,जबकि दूसरी ओर विद्युत खपत भी बढ़ गई। श्रीगंगानगर वृत में बुधवार को 82.68 लाख यूनिट बिजली की खपत हो रही है। इसी दिन पिछले वर्ष 72.87 लाख यूनिट बिजली की खपत हुई थी। दो जुलाई को वृत में 86.58 लाख यूनिट बिजली की खपत हुई थी। जिला मुख्यालय पर गुरुवार दोपहर को दिन में बार-बार बिजली कटौती की गई। इस कारण गर्मी में लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी। जोधपुर डिस्कॉम का सिस्टम लोवरलोड होने के कारण विद्युत सप्लाई काटनी पड़ी। रात्रि को रीको 220 केवी ग्रिड सब स्टेशन पर लगा 160 एमवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर पर अतिरिक्त लोड बढ़ गया है। इस बीच राजस्थान ऊर्जा विकास निगम ने रीको स्थित 220 केवी ग्रिड सब स्टेशन से बुधवार रात्रि को ग्रामीण क्षेत्र व रीको एरिया क्षेत्र में शाम 8.17 से 11.13 बजे तक विद्युत कट लगा दिया। इतना लंबा विद्युत कट लगाए जाने पर गर्मी में ग्रामीण लोगों का आक्रोश बढ़ गया। इस कारण मजबूरी में लोग ग्रिड पर विरोध-प्रदर्शन करने के लिए रात्रि को ही पहुंच गए। इस बीच रीको से रात्रि को 132 केवी सादुलशहर, 33 केवी विद्युत सब स्टेशन लालगढ़ जाटान, नेतेवाला, मनफूलसिंहवाला जीएसएस से जुड़े क्षेत्र में बार-बार बिजली कटौती की गई। इस बीच रीको इंडस्ट्रीयल एरिया क्षेत्र में भी बिजली कटौती की गई।
इसीलिए करनी पड़ी कटौती
उद्योग विहार रीको स्थित 220 केवी ग्रिड सब-स्टेशन के अधिशाषी अभियंता नरेश लालगढिय़ा ने बताया कि राजस्थान ऊर्जा विकास निगम ने बिजली कटौती करवाई और साथ में निगम का सिस्टम भी ओवरलोड़ हो गया। सूरतगढ़ थर्मल पावर स्टेशन की दो नंबर इकाई में तकनीकी दिक्कत आने से विद्युत सप्लाई ठप हो गई। इस कारण भी क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बाधित हुई।
एलडी कट की वजह से की बिजली कटौती
जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता एलएस मान ने बताया कि बुधवार रात को ग्रामीण क्षेत्रों में एलडी ने बिजली कटौती करवाई थी। इस कारण बिजली कट लगाना पड़ा। इस कारण ग्रामीणों ने 220 केवी जीएसएस रीको पर विरोध-प्रदर्शन किया था। सूरतगढ़ के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार रात को भी बिजली कटौती की गई। इस कारण लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी हुई।