29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जापान में नेटवर्क एक्सचेंज एग्रीकल्चर प्रोग्राम के लिए राजस्थान के अंग्रेज सिंह का चयन

राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड जिला मुख्यालय श्रीगंगानगर से अंग्रेज सिंह का चयन जापान में होने वाले जापान-पूर्वी एशिया नेटवर्क ऑफ एक्सचेंज और युवा (जेनेसिस) में हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification
angrez_singh_.jpg

Rajasthan News : राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड जिला मुख्यालय श्रीगंगानगर से अंग्रेज सिंह का चयन जापान में होने वाले जापान-पूर्वी एशिया नेटवर्क ऑफ एक्सचेंज और युवा (जेनेसिस) में हुआ है। यह प्रोग्राम जापान की राजधानी टोक्यो में 6 से13 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है। इसमें सार्क देशों के सदस्य शामिल होंगे। इसमें वहां एग्रीकल्चर को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में इस विधायक ने की बड़ी घोषणा, 90 फीसदी से अधिक अंक लाने वालों को हवाई जहाज से अयोध्या लेकर जाएंगे

रोवर लीडर प्रेम गंभीर ने बताया सभी देशों के सदस्य अपने देश की कृषि तकनीक,प्रगति व विकास पर अपने-अपने प्रेजेंटेशन देंगे और वहां की कला, संस्कृति,ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर का भी अवलोकन करेंगे। भारत के 5 प्रतिनिधि इसमें हिस्सा लेंगे। इसमें से 3 प्रतिनिधि राजस्थान स्काउट से हैं।

यह भी पढ़ें : अच्छी खबर ! राजस्थान के इस जिले में पटरी पर चढ़ी उम्मीदों की रेल, जल्द दौड़ती नजर आएगी ट्रेन