3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में फिर बड़ा हादसा : हाईवे पर टकराए एक दर्जन से ज्यादा वाहन, ट्रकों में लगी आग

जिसके बाद हाइवे पर अफरा तफरी की स्थिति हो गई। आग को देखकर दूसरे वाहन चालक मौके से अपने वाहनों को छोड़कर दूर चले गए।

2 min read
Google source verification

Accident News : श्रीगंगानगर जिले में कोहरे के कारण आज सुबह बड़ा हादसा हुआ। अमृतसर जामनगर हाइवे पर एक के बाद एक वाहन आपस में टकरा गए। सात-आठ ट्रक सहित करीब एक दर्जन वाहनों की भिड़ंत हो गई। टकराने के बाद दो ट्रकों में आग लग गई। जिसके बाद हाइवे पर अफरा तफरी की स्थिति हो गई। आग को देखकर दूसरे वाहन चालक मौके से अपने वाहनों को छोड़कर दूर चले गए। यह हादसा सूरतगढ़ थर्मल के ठेठार गांव के नजदीक हुआ।

ट्रकों में आग ने धीरे धीरे विकराल रूप ले लिया। जिसके बाद ट्रक पूरी तरह आग की चपेट में आ गए। आग को देखकर मौके पर आस पास के लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग नहीं बुझ सकी। इसके बाद सूचना मिलने पर दमकलें मौके पर पहुंची। करीब आधा दर्जन दमकलों की सहायता से आग पर काबू पाया जा सका। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

इधर सूचना मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने हादसे में दो घायलों का अस्पताल पहुंचाया। जहां घायलों का उपचार जारी है। वहीं हादसे में अन्य लोगों के घायल होने की जानकारी अभी नहीं आई है। पुलिस के अनुसार यह ट्रक बीकानेर से सुजानगढ़ की ओर जा रहे थे। आज सुबह कोहरा बहुत ज्यादा था। ऐसे में कोहरे के कारण पहले एक ट्रक को पीछे से दूसरे ट्रक ने टक्कर मारी। इसके बाद एक के बाद एक करके अन्य वाहन टकराए। पुलिस की ओर से सभी क्षतिग्रस्त वाहनों को हाइवे से हटाया जा रहा है। ताकी यातायात वापस सही से संचालित हो सके। वहीं पुलिस हादसे को लेकर जांच कर रही है।

बता दें कि राजधानी जयपुर में पिछले साल भी भांकरोटा में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था। पिछले साल 20 दिसंबर को सुबह गैस टैंकर की ट्रक से भिड़ंत हुई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि गैस टैंकर के तीनों नोजल टूट गए। अचानक हुई इस टक्कर से गाड़ियां आपस में टकरा कर रुक गईं। जैसे ही लोगों को गैस फैलने का आभास हुआ, सभी अपनी गाड़ियों को स्टार्ट कर फटाफट वहां से निकलने की कोशिश करने लगे। इस बीच गाड़ियों के टकराने, इग्निशन के स्पार्क या सड़क पर गाड़ियों के रगड़ से पैदा हुई चिंगारी से आसपास जमीन से 4 से 5 फुट की ऊंचाई पर हवा में तैर रही गैस में आग लग गयी। जितनी दूरी तक एलपीजी गैस फैली थी, वहां तक पलक झपकते ही आग की लपटें पहुंच गई। गैस के विस्फोट के दायरे में जो कोई भी आया वह बुरी तरह झुलस गया।


बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग