
श्रीगंगानगर/गजसिंहपुर.
गजसिंहपुर थाना इलाके में नौ आरबी के पास पिछले दिनों एनआरआई हरदीप सिंह की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक महिला सहित 9 जनों को नामजद किया है। इनमें से महिला सहित तीन जनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस वारदात के मास्टर माइंड की तलाश में जुटी है।
गजसिंहपुर थाना प्रभारी राजाराम ने बताया कि 11 नवंबर शाम को चक नौ आरबी के पास 31 एमएल मुकलावा, हाल होमलैण्ड सिटी श्रीगंगानगर निवासी एनआरआई हरदीप सिंह पुत्र नायब सिंह घायलावस्था में मिला था। उसके सिर व पैरों में गंभीर चोटें थीं। उसे अस्पताल पहुंचाया जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के भाई जसविंद्र की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया।
पुलिस के अनुसार मृतक होलैण्ड का स्थायी निवासी था। उसकी पहली पत्नी मुकलावा में रहती है, जिसका पुत्र विदेश में है। उसकी दूसरी पत्नी एनआरआई है, जो एक पुत्र के साथ हॉलैंड में रहती है। हरदीप यहां प्रवास के दौरान दोनों जगह रहता था।
मृतक की मुकलावा, रायसिंहनगर इलाके में जमीनें व श्रीगंगानगर में प्लाट आदि हैं। वह तीसरी शादी करने का इच्छुक था। इस मामले में पुलिस ने प्रदीप सिंह, मंगासिंह व कमलजीत कौर को गिरफ्तार किया है।
महिला ने फोन कर बुलाया
जांच में सामने आया है कि हरदीप उस दिन एक महिला से फोन पर लगातार संपर्क कर रहा था। उसको इस महिला ने 9 आरबी के पास बुलाया था। जहां बाइक व गाड़ी में अन्य लोग मौजूद थे। हरदीप ने महिला को अपनी गाड़ी में बैठा लिया। इसी दौरान वहां मौजूद लोगों ने कार पर हमला कर दिया। वे उसे वहीं पटककर फरार हो गए।
नौ जने नामजद
पुलिस ने बताया कि इस मामले में वारदात को अंजाम देने वाला मुख्य सूत्रधार 26 एफएफ गजसिंहपुर निवासी सुरेन्द्र सिंह उर्फ छिंदा सिंह पुत्र आत्मासिंह जाटसिख है। इसके अलावा 44 आरबी पदमपुर निवासी कमलजीत कौर पत्नी बलविंद्र सिंह, गजसिंहपुर निवासी मंगासिंह उर्फ मनप्रीत सिंह पुत्र विचित्र, चक 18 एनपी रायसिंहनगर निवासी अनूप पुत्र महावीर प्रसाद, 39बीबी गजसिंहपुर निवासी अमनदीप सिंह उर्फ अमना पुत्र जगजीत सिंह , 28 एफएफ गजसिंहपुर निवासी गगनदीप उर्फ गगना पुत्र कालासिंह, चरणोली गजसिंहपुर निवासी प्रदीप सिंह पुत्र रेशमसिंह सहित दो अन्य नाबालिग शामिल है।
जांच में जुटी पुलिस
आरोपितों की ओर से हरदीपसिंह की हत्या किस लिए की गई। इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया। पुलिस यह जानने के लिए प्रकरण के मुख्य आरोपित सुरेन्द्र की तलाश कर रही है। इसी ने अन्य आरोपितों को इस वारदात के लिए तैयार किया था। वारदात खोलने वाली टीम में डीएसपी सुनील के पंवार, डीएसपी आनंद स्वामी, कोतवाल नरेन्द्र पूनिया, गजसिंहपुर थाना प्रभारी राजाराम व पुलिसकर्मी शामिल थे।
Published on:
16 Nov 2017 07:04 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
