1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारह बजते ही बजी थालियां और लगे कान्हा के जयकारे

इलाके में सोमवार को घरों से मंदिरों तक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही। सोमवार रात बारह बजते ही पूरे इलाके में ‘नंद के घर आनंद भयो..जय कन्हैया लाल की…’ गूंज सुनाई दी।

2 min read
Google source verification
As soon as 12 o'clock, plates were played and Kanha was chanted.

श्रीगंगानगर. सुखाडिय़ा सर्किल स्थित श्री गोशाला में सोमवार रात कृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित कार्यक्रम में उमड़े श्रद्धालु।

श्रीगंगानगर. इलाके में सोमवार को घरों से मंदिरों तक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही। सोमवार रात बारह बजते ही पूरे इलाके में ‘नंद के घर आनंद भयो..जय कन्हैया लाल की…’ गूंज सुनाई दी। रात करीब पौने दस बजे बरसात ने कृष्ण जन्मोत्सव की शुरुआत कर दी। हाथों में थाली और खड़ताल लेकर कान्हा को दूध और पंचामृत से नहलाया गया।
इसके बाद विशेष पोशाक पहनाने और संवारने का दौर शुरू हुआ। जैसे ही बारह बजे तो श्रद्धालुओं ने नंद के घर आनंद भयो…जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैयालाल की और राधे-राधे के भजनों पर झूम उठे। घरों में लडड़ू गोपाल की सेवा करने में लगी महिलाओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। लड़्डू गोपाल की विशेष नई पोशाक के अलावा घर के पूजन स्थल की आकर्षक सजावट की गई। लड्डू गोपाल को छप्पन भोग लगाए गए। लडडू गोपाल के लिए सुंदर और रंग-बिरंगे के झूले भी खरीदे गए। इलाके के मंदिरों में कृष्ण जन्माष्टमी पर आकर्षक सजावट की गई।

सांझ होते ही झांकियां देखने उमड़े श्रद्धालु

कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में शहर के मंदिरों में सचेतन झांकियां सजाई गई। कृष्णा मंदिर में सजाई गई झांकियों में महाकाल ज्योतिर्लिंग शिवङ्क्षलग दर्शन, थ्री-डी लुक में पर्वतों से घिरे वातावरण में भगवान शंकर व श्री कृष्ण की ओर से किए गए असुरों का वध और कालिया नाग पर सवार श्री कृष्ण की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। रात बारह बजे श्रद्धालुओं ने थाली बजाकर भगवान श्री कृष्ण का अभिषेक करते हुए भव्य शृंगार किया। इसके बाद आरती के उपरांत कान्हा को पंचामृत और पंजीरी का भोग लगाने के बाद भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया। पुरानी आबादी लीला चौक स्थित श्रीराम मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी पर बालक-बालिकाएं भगवान का रूप धरे आकर्षण का केन्द्र बने। इधर, रवीन्द्र पथ पर बड़ा मंदिर में हिमालय पर भोले भंडारी की झांकी विशेष रही।

राधा-कृष्ण का रूप धर किया नृत्य

अम्बेडकर चौक स्थित बाबा सीताराम आश्रम में पंजाब के कलाकारों ने राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती व कृष्ण-सुदामा सहित अनेक मनमोहक दिव्य सचेतन झांकियां सजाई। उधर, मुखर्जीनगर स्थित दुर्गा मंदिर में राधा कृष्ण का रूप धर नृत्य करते हुए कलाकारों ने अपनी छाप छोड़ी। इस नृत्य को देखने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग गया। इस बीच, बसंती चौक के पास महावीर कॉलोनी स्थित पावन धाम मंदिर में खाटूश्याम का दरबार सजाकर श्याम बाबा के भजनों का गुणगान किया गया। इस दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चे राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती व भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं पर सजे स्वरूप में नजर आए। सुखाडिय़ा सर्किल गोशाला में भी बच्चे कृष्ण के नाना रूप धरे पहुंचे। हनुमानगढ़ रोड पर संकट मोचक हनुमान मंदिर में भी जन्माष्टमी की धूम रही।


बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग