
फौजूवाला धाम में लगा बाबा रामदेव का मेला
गजसिंहपुर
माघ शुक्ल पक्ष की दसवीं के उपलक्ष्य में शक्रवार को फौजूवालाधाम में लोकदेवता बाबा रामदेव का मेला लगा। मंदिर में बाबा जी को धोक लगाने के लिए सुबह से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर में माथा टेका और बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर में बाबा को धोक लगाने के लिए महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग बेरिकेड्स की व्यवस्था की गई थी। बड़ी संख्या में लोग पैदल भी मंदिर पहुंचे। पैदल जत्थे बाबा के जयघोष लगाते हुए चल रहे थे। मेला स्थल बाबा के जयकारों से गूंज रहा था। श्रद्धालुओं के लिए मेला स्थल पर झूले लगाए गए। सर्कस, खाद्य पदार्थो, खिलौनों, मनिहारी इत्यादि की दुकानें सजी थी।
बाबा रामदेव मंदिर प्रबन्ध कमेटी के अध्यक्ष हंसराज गोदारा व सचिव नोरंग लाल बाना ने बताया कि प्रबन्ध कमेटी ने मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए लंगर की व्यवस्था भी की है। वहीं रायसिंहनगर की बाबा रामदेव सेवा समिति की ओर से हलवे का प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरित किया गया। सेवादार जगदीश पीरावाली ने बताया की गुरुवार शाम को बाबा रामदेव की ज्योत और आरती के साथ मेला शुरू हुआ। गुरुवार रात बाबा का जागरण हुआ । इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और मन्नतें मांगी।
Published on:
15 Feb 2019 06:42 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
