scriptबीबीएमबी की बैठक में तय होगा हिस्सा | BBMB meeting will decide | Patrika News
श्री गंगानगर

बीबीएमबी की बैठक में तय होगा हिस्सा

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

श्री गंगानगरAug 30, 2018 / 10:50 am

Rajaender pal nikka

canal

बीबीएमबी की बैठक में तय होगा हिस्सा

बीबीएमबी की बैठक में तय होगा हिस्सा
हनुमानगढ़.

भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) की बैठक गुरुवार को चंडीगढ़ में होगी। इसमें पंजाब, राजस्थान, हरियाणा सहित अन्य राज्यों का हिस्सा तय किया जाएगा। राजस्थान का प्रतिनिधित्व जल संसाधन उत्तर संभाग हनुमानगढ़ के मुख्य अभियंता केएल जाखड़ करेंगे। उन्होंने बताया कि अक्टूबर तक का रेग्यूलेशन तैयार किया गया है। इसमें २९ अगस्त से इंदिरागांधी नहर को तीन में एक समूह में चलाने का प्रस्ताव है। आगे बीबीएमबी की ओर से शेयर निर्धारण के बाद ही रेग्यूलेशन की स्थिति साफ होगी।
२९ से पहले तक इंदिरागांधी नहर को चार में एक समूह में चलाया जा रहा था। बीबीएमबी की होने वाली बैठक में पानी की मात्रा बढ़ाने को लेकर अधिकारी पुरजोर प्रयास करेंगे तो किसानों को राहत जरूर मिलेगी। इंदिरागांधी नहर में पानी की मात्रा बढऩे पर प्रदेश के हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू, बीकानेर, जोधपुर, नागौर, बाड़मेर व जैसलमेर जिलों को पहले की तुलना में अधिक नहरी पानी मिल सकेगा।
इस वर्ष २७ अगस्त को पौंग बांध का जल स्तर १३६९ फीट के करीब पहुंच गया। जबकि इसकी क्षमता १३९० फीट के करीब है। हलांकि किसान नेता पानी की मात्रा बढ़ाकर इंदिरागांधी नहर को चार में दो समूह में चलाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन विभागीय अधिकारी तीन में एक समूह में चलाने की हामी भर रहे हैं।
भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) की बैठक गुरुवार को चंडीगढ़ में होगी। इसमें पंजाब, राजस्थान, हरियाणा सहित अन्य राज्यों का हिस्सा तय किया जाएगा। राजस्थान का प्रतिनिधित्व जल संसाधन उत्तर संभाग हनुमानगढ़ के मुख्य अभियंता केएल जाखड़ करेंगे। उन्होंने बताया कि अक्टूबर तक का रेग्यूलेशन तैयार किया गया है। इसमें २९ अगस्त से इंदिरागांधी नहर को तीन में एक समूह में चलाने का प्रस्ताव है। आगे बीबीएमबी की ओर से शेयर निर्धारण के बाद ही रेग्यूलेशन की स्थिति साफ होगी।

२९ से पहले तक इंदिरागांधी नहर को चार में एक समूह में चलाया जा रहा था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो