
श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के भामाशाहों ने दिखाया उत्साह
श्रीगंगानगर। ज्ञान संकल्प पोर्टल के विकल्प डोनेट टू ए स्कूल के माध्यम से हर माह भामाशाहों से दान मिल रहा है। इसमें सभी जिलों के सहयोग से इस विकल्प में अगस्त माह में 1692 ट्रांजेक्शन हुए और 99 लाख 66 हजार 142 रुपए प्राप्त हुए हैं। इसकी जिलेवार रैंकिंग भी जारी की गई है, इसमें श्रीगंगानगर जिला प्रदेश में 12 वें स्थान पर आया है। वहीं, सबसे अधिक दान चूरू जिले के स्कूलों को प्राप्त हुआ है। चूरू की प्राप्त राशि 38 लाख 89 हजार 260 रुपए है, वहीं बीकानेर जिला संभाग मुख्यालय होने के बावजूद 25 वें पायदान पर आया है। बीकानेर जिले में सिर्फ 29 हजार 150 रुपए की धन राशि दान में मिली है। जबकि हनुमानगढ़ जिले ने टॉप टन की सूची में अपना नाम शामिल करते हुए छठा स्थान प्राप्त किया है। हनुमानगढ़ जिले में 3 लाख 17 हजार 464 रुपए की राशि प्राप्त हुई है।
ज्ञान संकल्प पोर्टल में डोनेट टू ए स्कूल योजना के जरिये दानदाता देश में कहीं से भी स्कूल की सुविधाओं के विकास के लिए दान दे सकते हैं, इसकी शुरुआत 6 अगस्त, 2017 से हुई थी। इस योजना में दान करने वालों को टैक्स में भी छूट मिलती है। अगर भामाशाह या दानदाता राशि के स्थान पर स्कूलों में विकास कार्य कराना चाहते हैं तो इसकी सुविधा भी इस योजना में है।
---------
रैंक जिला मिली राशि
1 चूरू 38892602 सीकर 1608394
3 झुंझुनूं 7151924 बांसवाड़ा 471574
5 नागौर 3725546 हनुमानगढ़ 317464
7 उदयपुर 2805258 चित्तौड़गढ़ 275600
9 बाड़मेर 24520010 जयपुर 227102
11 बारां 16532512 गंगानगर 161951
25 बीकानेर 2915033 सिरोही 6 500
कुल 9966142
Published on:
18 Sept 2022 11:03 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
