6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Assembly Election 2023: पानी अधूरा…बीमारियां पूरी, कैंसर कर रहा तबाह, मेडिकेटेड नशा बड़ा मुद्दा

Rajasthan Assembly Election 2023: रायसिंहनगर से गजसिंहपुर और फिर श्रीकरणपुर से श्रीगंगानगर तक का सफर बेहद संघर्षपूर्ण रहा। यहां भारतमाला के तहत सड़क बन रही है। जगह-जगह खोदी मिट्टी बारिश के बाद कीचड़ में तब्दील हो चुकी है। गांवों में अस्पताल नहीं लेकिन मेडिकल स्टोर धड़ल्ले से चल रहे ।

2 min read
Google source verification
ground_rp.jpg


आशीष जोशी।

Rajasthan Assembly Election 2023 रायसिंहनगर से गजसिंहपुर और फिर श्रीकरणपुर से श्रीगंगानगर तक का सफर बेहद संघर्षपूर्ण रहा। यहां भारतमाला के तहत सड़क बन रही है। जगह-जगह खोदी मिट्टी बारिश के बाद कीचड़ में तब्दील हो चुकी है। यहां से गाड़ी निकालना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं था। खैर, जैसे-तैसे श्रीकरणपुर पहुंचे। इस विधानसभा क्षेत्र ने दोनों ही सरकारों को मंत्री दिए, लेकिन अब तक शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं के लिए भी लोगों को संघर्ष करना पड़ रहा है। बीकानेर से घड़साना, अनूपगढ़, रायसिंहनगर और श्रीकरणपुर से लेकर श्रीगंगानगर तक करीब पौने तीन सौ किमी क्षेत्र में एक भी ट्रोमा सेंटर नहीं होने से इलाज के अभाव में घायल दम तोड़ देते हैं।

श्रीकरणपुर रेलवे स्टेशन के बाहर बलदेव सैन मिले। बोले, ज्ञान ज्योति कॉलेज के सरकारीकरण का मुद्दा बरसों से अटका है। स्कूल के साथ ही छह कमरों में नया सरकारी कॉलेज चल रहा है। पास खड़े रचितकुमार ने कहा, सब निशुल्क की तरफ भाग रहे हैं। जबकि हमें शिक्षा और चिकित्सा में सुविधाएं बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए। अस्पतालों में पूरी सुविधाएं ही नहीं तो फ्री की योजनाएं क्या काम आएंगी? शाम की सैर कर रहे अमन नागपाल ने नशे का गंभीर मुद्दा उठाया। बोले, युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आ रही है। गांवों-कस्बों में मेडिकेटेड नशा खूब बिक रहा है। कई जगह तो अस्पताल नहीं है, लेकिन मेडिकल स्टोर खूब खुले हैं।

यह भी पढ़ें : गहलोत ने गिनाई सरकार की योजनाएं, बोले उदयपुर कर रहा है तरक्की

उपज का पूरा दाम नहीं
बाजार में किसान राजेंद्र मिले। बोले, पंजाब से हमारे हक का पूरा पानी नहीं मिलता। जैसे-तैसे काश्त करते हैं तो उपज का पूरा भाव नहीं मिल पाता। व्यापारी मनोज जाजू ने कहा कि एमएसपी से नीचे खरीद होने के कारण किसानों का सरसों से मोहभंग हो रहा है। कृषि मंडी में किसान रामदयाल अपने साथी मोहनसिंह से सरकारी शिविर के बारे बतिया रहे थे। रामदयाल व व्यापारी नरेशकुमार का कहना था कि निशुल्क इलाज से काफी राहत है, लेकिन महंगाई राहत शिविरों में बदइंतजामी परेशानी बढ़ा रही है। तभी राजेश ने प्रश्न दागा, सरकार इसकी ऑनलाइन सुविधा क्यों नहीं दे रही?

नहीं मिल रहा हक का पूरा पानी
श्रीगंगानगर कचहरी के बाहर चाय की थड़ी पर चार-पांच लोग बैठे मिले। पूछा, फिर चुनाव आ रहे हैं, क्या मुद्दे हैं जो अधूरे हैं...। शमशेर सिंह बोले-देखो जी, सब अधूरा ही है। अभी क्लोजर में नहरों की सफाई पूरी नहीं हो रही। केवल रेत निकाल इतिश्री की जा रही है। नहरबंदी के बाद गंदा पानी आएगा। केमिकल युक्त प्रदूषित पानी से कैंसर के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। कई परिवार तबाह हो गए, लेकिन समस्या जस ही तस है। व्यवसायी विनय जिंदल बोले, गंदे पानी की समस्या को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री से लेकर पंजाब के सीएम तक को ज्ञापन दिए।

यह भी पढ़ें : राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ चुनाव की राह पर...वादे-दावे अपनी जगह...जन के मन में क्या?

युवा हो रहे नशे के आदी
चाय की थड़ी चलाने वाले रामानंदसिंह चौहान ने कहा कि हमारे युवा नशे के आदी हो रहे हैं। हर महीने हेरोइन तस्कर पकड़े जा रहे हैं। कोई लगाम नहीं लगा रहा। मंडी में व्यापारी दीपक नागौरी बोले, गंगानगर में ड्रेनेज की समस्या बहुत बड़ी है। कोढ़ में खाज यह कि सीवरेज का काम लम्बे समय से चल रहा है, लेकिन पूरा नहीं हुआ।