
श्रीगंगानगर विधायक जयदीप बिहाणी ने कहा कि लवकुश वाटिका में पीने का पानी, शौचालय की व्यवस्था करने के साथ-साथ जिम उपकरणों की भी मरम्मत करवाई जाए। उन्होंने शहर में पार्किंग व्यवस्था पर चर्चा की। सादुलशहर विधायक गुरवीर सिंह बराड़ ने कहा कि जिन महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जा रहा है, उन्हें कृषि उपयोग के लिए ड्रोन क्रय करने की जानकारी दी जाए। उन्होंने नहरबंदी के दौरान नहर की पूर्ण सफाई के साथ-साथ डिसिल्टिंग एवं नहर में गिरे हुए पेड़ों को हटाने की कार्य योजना बनाने पर बल दिया।
ये हुए बैठक में शामिल
इसमें अनूपगढ़ जिला कलक्टर अवधेश मीणा, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, एडीएम प्रशासन अरविंद जाखड़, जिला परिषद सीईओ मृदुल सिंह, सचिव यूआइटी कैलाशचंद्र शर्मा, नगर परिषद आयुक्त यशपाल आहुजा, डीएसओ राकेश सोनी, रायसिंहनगर प्रधान सुनीता गोदारा, सरपंच सोनू सहारण सहित अधिकारी व जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
Published on:
24 Feb 2024 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
