
श्रीगंगानगर/ अनूपगढ़। बीएसएफ ने पाकिस्तान से आई हेरोइन के साथ पंजाब के चार तस्करों को पकड़ा है। इनके कब्जे से 2 किलो 680 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर जिले से सटी भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घड़साना क्षेत्र में बीएसएफ की 127 वीं वाहिनी के अधीन केके टिब्बा सीमा चौकी के इलाके में यह कार्रवाई मंगलवार तड़के 4.30 बजे हुई।
सीमा चौकी के इलाके में रात्रि नाके पर तैनात जवान ने ड्रोन की आवाज सुनाई देने पर इंसास राइफल से 18 राउंड फायर किए। उसके बाद ड्रोन की आवाज सुनाई देनी बंद हो गई। बीएसएफ ने इसके बाद इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो भारतीय क्षेत्र में एक खेत में मानवीय गतिविधि दिखाई दी। चेतावनी देने पर दो युवक खेत से बाहर आ गए। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम संदीप निवासी गांव बंदीवाला, जिला फाजिल्का पंजाब और रिंकू निवासी फाजिल्का बताए हैं। इसके बाद पुलिस ने दो तस्करों को एक होटल से गिरफ्तार कर लिया। इस तरह चार तस्करों की गिरफ्तारी हुई है। पाकितान से आई हेरोइन इनके कब्जे से बरामद हुई। मामले की आगामी जांच के लिए प्रकरण एनसीबी की टीम को सौंपा गया है। तस्करों से बरामद हुई हेरोइन की अंतराष्ट्रीय बाजार कीमत अनुमानित रूप से लगभग 10 से 12 करोड़ रुपए हैं। हेरोइन और होने की संभावना को देखते हुए बीएसएफ उस इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी रखे हुए है।
ड्रोन को खदेड़ा परन्तु हेरोइन फेंकने में सफल
सीमा सुरक्षा बल बीकानेर रेंज के डीआइजी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि भारतीय सीमा में ड्रोन आने की सूचना मिलने पर जवानों ने फायरिंग कर ड्रोन को खदेड़ दिया। लेकिन वह भारतीय सीमा में हेरोइन फेंकने में सफल रहा।
एक पखवाड़े से सतर्क थी बीएसएफ
डीआइजी राठौड़ ने सीमा चौकी क्षेत्र में ही प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि बीएसएफ की जी ब्रांच को पहले से सूचना होने के कारण वह करीब एक पखवाड़े सतर्क थी। जी ब्रांच को सूचना थी कि पाकिस्तान की तरफ से कोई ऐसी नापाक हरकत करने वाली है। साथ ही कंसाइनमेंट लेने आने वाले लोगों के बारे में भी जानकारी थी। इसी कारण बीएसएफ ने तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया।
घड़साना पुलिस ने भी पकड़े दो आरोपी
हेरोइन तस्करी की सूचना मिलते ही पुलिस उपधीक्षक जयदेव सिहाग ने पूरे वृत्त में पुलिस को सक्रिय कर दिया। नाकाबंदी कर संदिग्ध लोगों की तलाशी ली गई।घड़साना पुलिस को जल्द ही इस मामले में सफलता मिली और घड़साना के होटल में रुके पंजाब के ही तस्करों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के क्रॉस चैक करने का इनका संबंध में हेरोइन तस्करों से होने की पुष्टि हो गई।
यहीं हुई थी बॉर्डर मीटिंग
भारतीय सीमा में ड्रोन की घुसपैठ की ताजा घटना बीएसएफ की उसी सीमा चौकी के इलाके में हुई है, जहां इसी वर्ष 9 फरवरी को बीएसएफ और पाक रेंजर्स के अधिकारियों के बीच बॉर्डर मीटिंग हुई थी। यह इलाका बीएसएफ के बीकानेर सेक्टर के अधीन है। इस बैठक में बीएसएफ के अधिकारियों ने ड्रोन से हेरोइन तस्करी की घटनाओं पर कड़ी आपत्ति जताई थी।
Published on:
07 Mar 2023 07:17 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
