
demo pic
- एक बार बनाने के बाद तीन साल तक मान्य
श्रीगंगानगर.
कॉलेजों में एडमिशन के लिए आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों के लिए जाति प्रमाण पत्र को लेकर विसंगति बनी हुई है। छात्रों से नया जाति प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है। उपखण्ड अधिकारी यशपाल आहूजा ने बताया कि जाति प्रमाण पत्र बार-बार बनवाने की जरूरत नहीं है। ओबीसी वर्ग में एक बार बनाने के बाद प्रमाण पत्र तीन साल तक मान्य रहता है इसके लिए छात्र स्वघोषणा कर सकते हैं।
आहूजा का कहना था कि इन दिनों एक नए परिपत्र को लेकर छात्रों में यह भ्रम बन गया है कि उन्हें नए जाति प्रमाण बनवाने होंगे फिर भी कोई छात्र जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करता है तो उसे निर्धारित समय पर बनाया जा रहा है। आरक्षित वर्ग के लिए 10 अक्टूबर 2015 के बाद तहसीलदार द्वारा बनाया गया जाति प्रमाण पत्र मान्य नहीं होने की बात कही गई है। इस पर आरक्षित वर्ग के छात्र नए जाति प्रमाण पत्र को लेकर एसडीएम को आवेदन कर रहे हैं।
पंजाब के लिए आज फिर बंद रहेगी रेल सेवाएं
श्रीगंगानगर. उत्तर रेलवे की ओर से रविवार को ब्लॉक लिए जाने के कारण अबोहर-श्रीगंगानगर के बीच सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रेलों का आवागमन पूरे तौर से बंद रहेगा। इस माह रेलवे द्वारा ब्लॉक लिए जाने से चौथी बार रेल सेवाओं को स्थगित किया गया है। इस दौरान बठिण्डा-श्रीगंगानगर के बीच चलने वाली पैसेन्जर गाडिय़ों के अलावा अंबाला इंटरसिटी और फिरोजपुर इंटरसिटी श्रीगंगानगर नहीं आएगी। फिरोजपुर इंटरसिटी अबोहर तक संचालित होगी और वहीं से वापिस फिरोजपुर के लिए रवाना हो जाएगी। अंबाला इंटरसिटी को बठिण्डा के बाद रद्द कर दिया जाएगा।
Published on:
23 Jun 2018 09:09 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
