
गजसिंहपुर (श्रीगंगानगर)। पशु व्यापारी शिव कुमार हत्याकांड में गिरफ्तार तीन आरोपियों की रिमांड अवधि समाप्त होने पर बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए मृतक शिवकुमार के मोबाइल फोन की लोकेशन ने मदद की थी। आरोपियों ने नहर किनारे व्यापारी की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया था, लेकिन मोबाइल फोन की लोकेशन ने उनका सुराग दे दिया।
थाना प्रभारी सीर कौर ने बताया कि तीनों आरोपियों का पांच दिन का पीसी रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। अब तक हत्या में प्रयुक्त हुए हथियारों के बारे में जानकारी जुटाई है। जांच अधिकारी ने बताया कि इस मामले में गांव 9 जैड निवासी 34 वर्षीय नवदीप सिंह पुत्र जस्सा सिंह, 28 वर्षीय संदीप सिंह पुत्र गुरचरण सिंह 28 वर्षीय लवप्रीत सिंह उर्फ लवली पुत्र सुखपाल सिंह उर्फ पाला सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई।
शिवकुमार पुत्र ईश्वरचन्द उत्तर प्रदेश का मूल निवासी था। वह पशुओं के व्यापार के सिलसिले में आए दिन श्रीगंगानगर क्षेत्र में आते था। शिवकुमार जब भी यहां आता तो वह आरोपी के गांव 9 जैड निवासी लवप्रीत सिंह उर्फ लवली पुत्र लवप्रीत सिंह के नोहरे में रुकता था। लवली भी शिवकुमार के साथ मिलकर पशुओं का व्यापार करता था, मुनाफा दोनों बांट लिया करते थे।
घटना से करीब एक माह पूर्व आरोपी लवली व शिवकुमार ने गायें खरीदकर आगे बेचान की थी, लेकिन यह सौदा नुकसान कर गया। लवली ने शिव कुमार को बताया कि घाटा दोनों को सहन करना पड़ेगा, लेकिन शिवकुमार ने प्रोफिट की जिद्द की। आपस में तकरार भी हुई थी। ऐसे में लवली ने अस्सी हजार रुपए का प्रोफिट का हिसाब बनाया, पचास हजार रुपए तो दिए, लेकिन शेष राशि नहीं होने पर फिर बहस भी हुई।
इस दौरान लवली ने शिव कुमार को सबक सिखाने की जिद्द कर ली। उसने अपने गांव के रहने वाले संदीप सिंह व नवदीप सिंह के साथ प्लानिंग बनाकर शिवकुमार की हत्या कर दी, लेकिन शिव कुमार के मोबाइल फोन की लोकेशन ने पुलिस को घटना स्थल तक पहुंचा दिया।
Published on:
27 Feb 2024 03:08 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
