scriptस्वच्छ राजनीति के लिए आगे आएं युवा | changemakers meeting in Suratgarh | Patrika News

स्वच्छ राजनीति के लिए आगे आएं युवा

locationश्री गंगानगरPublished: Mar 18, 2019 06:43:40 pm

Submitted by:

jainarayan purohit

https://www.patrika.com/sri-ganga-nagar-news/

changemaker

स्वच्छ राजनीति में आगे आएं युवा

सूरतगढ़.

राजस्थान पत्रिका के चेजमेकर्स अभियान के तहत सोमवार को हर्ष कॉन्वेंट स्कूल में बैठक हुई। इसमें देश की राजनीति में सुधार के लिए युवा वर्ग से आगे आने का आह्वान किया गया। बैठक में चेंजमेकर अनिल धानुका ने कहा कि राजस्थान पत्रिका की ओर से विधानसभा चुनाव के बाद अब लोकसभा चुनाव में भी चेंजमेकर्स अभियान चलाया जा रहा है। यह पत्रिका का सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि देश में बदलाव के लिए आमजन को अपनी सोच में बदलाव लाना होगा, तभी देश की राजनीति में सुधार हो सकेगा।
नुपूर पालीवाल ने कहा कि आमजन वोट देते समय परिवार व जाति धर्म को देखकर वोट ना दें, अपनी सोच के अनुरूप ही मताधिकार का इस्तेमाल करें। नितिन भाटिया ने कहा कि शिक्षित व्यक्ति ही चुनाव मैदान में उतना चाहिए। शिक्षित प्रत्याशी को जनसमस्याओं के लिए बार बार समझाना नहीं पड़ेगा। इस मौके पर माडवी दुबे, प्रतीक, ईला आदि ने विचार रखे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो