
''चेटीचण्ड महोत्सव''....सर्जिकल स्ट्राइक पर मंचन से जगाया देशभक्ति का जज्बा
-सर्जिकल स्ट्राइक पर मंचन से जगाया देशभक्ति का जज्बा
-चेटीचण्ड महोत्सव हर्षोल्लास से सम्पन्न
-मोबाइल के सीमित उपयोग सहित कई संकल्प
श्रीगंगानगर। सिन्धी समाज के दो दिवसीय चेटीचण्ड महोत्सव के अंतर्गत रविवार को हुए कार्यक्रम में सर्जिकल स्ट्राइक पर मंचन से देशभक्ति का जज्बा जगाया गया। मोबाइल के सीमित उपयोग सहित कई संकल्प भी लिए गए।
प्राचीन शिवालय के महंत कैलाशनाथ ने रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। मतदाता जागरुकता, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता, मोबाइल के संयमित उपयोग, मृत्यु भोज पर प्रतिबन्ध से सामाजिक जागरुकता के संदेश दिए गए। अध्यक्ष दौलतराम जैसानी के ज्योति प्रज्ज्वलन एवं गणेश वन्दना से कार्यक्रम का विधिवत आगाज हुआ।
सिन्धी सांस्कृतिक कार्यक्रम केे अंतर्गत 'मोहिंजी लगी लालण सा प्रीत' 'लाल झूले सभी चयो लाल झूले', 'झूले लाल धनी आ' जैसे भजनों पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। सैन्य शक्ति का अभिनंदन करने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक पर किया गया नाट्य मंचन खूब सराहा गया।
सिन्धी युवा संगठन की रंग भरो एवं चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को वरिष्ठ चित्रकार ओमप्रकाश खंडका ने पुरस्कृत किया। विधायक राजकुमार गौड़, समाजसेवी जयदीप बिहाणी, अशोक चाण्डक, नगर परिषद के सभापति अजय चाण्डक, महेश पेड़ीवाल,पार्षद संदीप शर्मा अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
सिन्धी युवा संगठन, नारी शक्ति, महिला मण्डल तथा बहराणा कमेटी का आयोजन में सहयोग रहा। प्रेम अनुपानी, रमेश मुलवानी, हरीश जियानी, लालचन्द मोत्यानी, रमेश बचवानी आदि ने आभार जताया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Updated on:
07 Apr 2019 10:47 pm
Published on:
07 Apr 2019 10:10 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
