ट्रक की चपेट में आया मासूम, घर में छाया मातम
रायसिंहनगर. नई धानमंडी के मुख्य द्वार पर रविवार दोपहर बाद हुए हादसे ने दो साल के मासूम की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग राज्य उच्च मार्ग पर जमा हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तथा बच्चे के शव को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जानकारी अनुसार रविवार दोपहर करीब साढे तीन बजे रोहित दशहरा मैदान में स्थित अपनी झुग्गी झोंपड़ी में से निकलकर खेलता हुआ खाने की चीज लेने के लिए नई धानमंडी की तरफ निकल गया। रोहित जैसे ही सडक़ पर चढा तो दूसरी तरफ से आ रहे ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। मासूम रोहित को प्रत्यक्षदर्शियों ने दौडकऱ बचाने का प्रयास किया तथा तुरंत चिकित्सालय पहुंचाया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। रोहित का पिता शेर मोहम्मद दशहरा मैदान पर बनी झुग्गी झोंपडिय़ों में रहता है तथा दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार चलाता है। जिस स्थान पर झुग्गी झोंपडिय़ों में रहने वाले परिवार बसे हुए है वहां दोनों तरफ सडक़ें लगती है। एक तरफ श्रीविजयनगर मार्ग है तो दूसरी तरफ अनूपगढ मार्ग है। ऐसे में हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है। रविवार को हुए हादसे के बाद मौके पर जमा हुई भीड़ के कारण कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बन गई।
बिलख पड़ा शेर मोहम्मद, मातम में परिवार
बेटे को इस हादसे में खो चुका शेर मोहम्मद चिकित्सालय परिसर में ही फूट फूटकर बिलख पड़ा। रोते बिलखते शेर मोहम्मद ने बताया कि दिहाड़ी मजदूरी कर बच्चे को पाल पोष रहा था लेकिन हादसे ने उसे छीन लिया। शेर मोहम्मद के दो बच्चे है। शेर मोहम्मद और उसकी पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है। पूरे घर में ही नहीं बल्कि दशहरा ग्राउंड में बनी दो दर्जन से अधिक झुग्गियों में मातम छाया हुआ है।
अब पाइए अपने शहर ( Sri Ganganagar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज