29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एज्युकेशन न्यूज़ जानने के लिए क्लिक करे

स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह रविवार को आयोजित किया गया।

2 min read
Google source verification
education news

स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह रविवार को आयोजित किया गया।

वार्षिकोत्सव और पुरस्कार वितरण
जैतसर.

स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह रविवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थानाधिकारी विजय सिंह एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी दिवाकर वर्मा ने वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया। मुख्य वक्ता मदनलाल गर्ग ने संस्थान से जुड़ी जानकारी प्रदान की। व्यवस्थापक नारायण सिंह चौधरी ने बताया कि संस्थान की ओर से समारोह में शारीरिक सौष्ठव, देश के विभिन्न राज्यों की लोक संस्कृति से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भारतीय धर्म एवं दर्शन से जुड़े कार्यक्रम प्रदर्शित किये गये। कार्यक्रम में संस्थान संरक्षक राजाराम गर्ग, रणवीर सिंह बेनीवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष वेदप्रकाश सेतिया, एपेक्स क्लब अध्यक्ष धर्मपाल छाबड़ा, अशोक गोयल, अजय गर्ग सहित बड़ी संख्या में कस्बे के प्रबुद्धजन शामिल हुए।


विद्यार्थियों का किया सम्मान
जैतसर.

स्थानीय कस्बे के अमृत बाल विद्या पीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय में रविवार को कक्षा नौै से बारह का वार्षिक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान प्रबंधक हरबक्शसिंह रैणा ने मां सरस्वती के अक्षचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। व्याख्याता तेजनारायण ने बताया कि कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षा से पूर्व परीक्षा से जुड़ी जानकारियां प्रदान की गई। साथ ही कक्षा दस एवं बारह के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में छात्रों की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी पेश की गई।


सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
राजियासर.

गांव के टैगोर पब्लिक माध्यमिक विद्यालय में रविवार को वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन संस्था प्रधान हुकमाराम गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि राकेश बिश्नोई व विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश भादू आदि थे। लीलाधर बेनीवाल ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम में गणेश वंदना, भांगड़ा व स्वच्छता की जागरूकता के लिए नाटक प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर शैक्षणिक व खेलकूद प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संतराम सेतिया, अनिल धानुका, ख्यालीराम सहू, महेश ओझा, रामदयाल सहारण, राधेश्याम शर्मा व मुखराम गोदारा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

डांस में छात्राओं ने फहराया परचम
सूरतगढ़.

स्थानीय हर्ष कॉन्वेंट स्कूल की छात्राओं ने जी टीवी के शो डांस इंडिया डांस में स्टूडियों राऊण्ड में क्वालीफाई होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। शुभम डांस एकेडमी के तत्वावधान में विद्यालय की छात्रा योगिता, लक्षिता, रिया चौधरी, रेणू, रिया सिंह सहित पलक गौरी, मुस्कान, सिद्धि, अवनि, वर्षा, खुशबू ने भाग लिया। कोरियोग्राफर धर्मेश सर व शुभम स्वामी के निर्देशन में छात्राओं ने कालबेलिया नृत्य कर जजों का दिल जीता। जज के तौर पर उपस्थित बॉलीवुड कलाकारा चित्रांग्दा सिंह, मास्टर मर्जी व सिद्धार्थ आनंद ने बच्चों की प्रशंसा की। विद्यालय चेयरमैन अनिल धानुका ने बच्चों को प्रोत्साहित किया।