
मृतक अमित गोठवाल: फोटो पत्रिका
श्रीगंगानगर। पुरानी आबादी के ताराचंद वाटिका के पास किराए के मकान में कोचिंग सेंटर के टीचर ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है।
पुरानी आबादी थाने के डयूटी इंचार्ज हैड कांस्टेबल कमलेश ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। यह टीचर 31 वर्षीय अमित गोठवाल मूल रूप से गांव रत्तेवाला में रहने वाला था और पुरानी आबादी के ताराचन्द वाटिका के पास लक्ष्मण के मकान पर किराए पर रहता था। तीन दिन पहले उसकी पत्नी पीहर चली गई। अमित संकल्प कोचिंग सेंटर में कोचिंग कक्षाएं लेता था।
जांच अधिकारी ने बताया कि सुबह सात बजे इस टीचर ने अपने पड़ोस की दुकान पर दूध खरीदा था। इसके बाद उसने अपनी बहन को कॉल कर अपनी पीड़ा बताई थी, यह पीड़ा क्या थी यह तो उसकी बहन से पूछताछ के बाद ही पता चल सकेगा। सुबह नौ बजे अमित जब कोचिंग कक्षा मं नहीं आया तो कोचिंग सेंटर के स्टाफ उसे लेने के लिए घर पहुंचे। तब अमित पंखें से फंदा से लटकता हुआ मिला। कमरे में से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। उसके शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।
Published on:
01 Jul 2025 04:43 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
